कालेधन पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर जोरदार हमला किया है। केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं। आज सुबह केजरीवाल ने के बीजेपी सांसद महेश शर्मा को निशाने पर लेते हुए सवाल दागा। मालूम हो कि भाजपा सांसद की बेटी की शादी को लेकर केजरीवाल ने कई सवाल उठाये थे।
- नोटबंदी को लेकर केजरीवाल लगातर मोदी और बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।
- जब केजरीवाल को पता चला कि महेश शर्मा की बेटी की शादी है।
- तो उन्होंने ट्वीट कर कालेधन और नोटबंदी के मुद्दे पर महेश शर्मा को निशाने पर ले लिया।
- केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या वे सारा पेमेंट चेक से कर रहे हैं?
- साथ ही केजरीवाल ने पूछा कि क्या महेश शर्मा 2.5 लाख रुपए में यह शादी कर रहे हैं?
- नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सांसद के नोट कैसे बदले गए?
भाजपा सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है। क्या सारी चेक से पेमेंट कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपए में शादी कर रहे हैं? उनके नोट कैसे बदले गए?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2016
महेश शर्मा ने दिया जवाबः
- अरविंद केजरीवाल को बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने जवाब तो दिया ही साथ में नसीदत भी दे दी।
- बीजेपी सांसद ने कहा कि हां मेरे बेटे की शादी हो रही है।
- महेश शर्मा ने बताया कि अपनी जानकारी सही करिए मेरी बेटी की नहीं बेटे की शादी है।
- इस दौरान होने वाले सारे पेमेंट चेक से ही की जा रही है।
- उन्होंने कहा कि केजरीवाल को कुछ कहने से पहले अपनी जानकारी दुरुस्त कर लेनी चाहिए।
अपनी जानकारी सही करिये। मेरे बेटे की शादी है। जी हाँ, सभी पेमेंट बैंक के माध्यम से की जा रही है। https://t.co/zXsr2ikMXb
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) November 28, 2016