बाराबंकी – देश स्वास्थ्य रहेगा तभी तरक्की करेगा। इस बात को ध्यान में रखकर हमारे प्रधानमंत्री ने जन आरोग्य कल्याण जैसी महत्वपूर्ण योजना का निर्माण किया है । अब किसी गरीब को अपना इलाज कराने के लिए जमीन और जेवर गिरवी नही रखनी पड़ेगी ।यह बात सांसद प्रियंका सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरौलीगौसपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को पत्र वितरण समारोह मे कही है।
लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त बीमा योजना-
- उन्होने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों के परिवार के बीमार सदस्य का पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
- सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है।
- जिनका लाभ लोगो को मिल रहा है।
गोल्डन पत्र देकर योजना का शुभारंभ-
- सीएचसी सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे सांसद ने एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को गोल्डन पत्र देकर योजना का शुभारंभ किया।
- इस योजना के तहत सीएचसी सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत तीन हजार सात सौ इक्यासी लाभार्थियों का चयन किया गया है।
- भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जेटा सिंह एवं डाक्टर डीके श्रीवास्तव डाक्टर आर बी राम ने भी सम्बोधित किया।
- इस मौके पर प्रदीप पटेल वैभव मिश्रा शिव स्वामी वर्मा बलवंत प्रजापति शैलेंद्र विश्वकर्मा रामनिवास लोधी अमित कुमार पांडेय रामसागर कनौजिया पुष्पेन्द्र शुक्ला मनोज कुमार सोनी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
रिपोर्ट- दिलीप तिवारी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें