उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की धमक हो चुकी है, जिसके तहत चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार 22 नवम्बर को शुरू हो चुका है, जिसके तहत मतदान स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. जिसके तहत गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना मतदान किया, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लगातार एक के बाद के जनसभाएं कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बनारस और इलाहाबाद जिले के दौरे पर पहुंचे थे. यहाँ मंच पर भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्त की नाराजगी दिखाई दी.
सिद्धार्थ नाथ सिंह का भूले नाम:
- भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्त की नाराजगी दिखी योगी के मंच पर:
- भाषण के दौरान सांसद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का नाम भूल गए.
- मंच से उन्होंने कहा कि टिकट वितरण को लेकर मैं भी नाराज हूं.
- वहीँ मंत्री नंद गोपाल नंदी को बेटे के समान बताया.
- कहा चुनाव में कई कार्यकर्ता टिकट मांगते हैं
- उन्होंने कहा मैं गुप्त हैं लेकिन अब नहीं रहूंगा गुप्त
- सांसद ने कहा कि प्रत्याशी नहीं भाजपा के कमल को है जितना.
- कहा बड़ी बड़ी सभाओं में घबड़ा जाता हूं.
- मुझे भूल भुलैया हो जाता है.
- सांसद श्यामा चरण ने अपने भाषण में व्यंग्य से निशाना साधा.