श्रावस्ती: कार्यक्रम में खुद देर से पहुंचे सांसद ने एआरटीओ से की अभद्रता
- श्रावस्ती: परिवहन विभाग के एक कार्यक्रम में निर्धारित समय से ढाई घंटा देरी से पहुंचे श्रावस्ती सांसद और उनके गुर्गों ने एआरटीओ पर ही धौंस जमाना शुरू कर दिया।
- यही नही उनके आने से पहले ही कार्यक्रम खत्म होने पर
- उन्होंने इसे खानापूर्ति बताकर मौके से ही विभागीय मंत्री को फोन कर एआरटीओ की शिकायत भी की।
- परिवहन विभाग श्रावस्ती द्वारा रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा के तहत “दुर्घटना के कारण एवं निवारण”विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन दोपहर ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे के बीच किया जाना था।
- जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करते हुए उपरोक्त विषय पर अपने अपने विचार रखने थे।
- इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए स्थानीय सांसद दद्दन मिश्र को मुख्य अतिथि, भाजपा विधायक राम फेरन पाण्डेय को विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय को अतिविशिष्ट अतिथि बनाया गया था।
- कार्यक्रम में सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं समेत सभी आमंत्रित अतिथि कार्यक्रम में निर्धारित समय से पहले पहुच चुके थे।
- ग्यारह बजते-बजते विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक राम फेरन पाण्डेय
- एंव अति विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय भी कार्यक्रम में पहुच गये।
- बाहर तेज बारिश के बीच सभागार के अन्दर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्रा का बेशब्री से इंतजार होने लगा।
- मगर समय के प्रति लापरवाह का छवि बना चुके सांसद दद्दन मिश्रा भला अपने छवि के विपरीत कैसे हो जाएं।
- सांसद दद्दन मिश्रा के इस छवि को जानने वालों ने भाजपा विधायक राम फेरन पाण्डेय के अध्यक्षता में
- कार्यक्रम का शुभारम्भ करवा कर उसे निर्धारित समय साढ़े बारह बजे समाप्त करवा दिया।
- कार्यक्रम समापन के बाद सभी अतिथियों समेत छात्र-छात्राएं आकाशीय गर्जना,
- बिजली की चमक एंव तेज बारिश के बीच अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये।
कार्यक्रम समापन के एक घंटे बाद मुख्य अतिथि सांसद दद्दन मिश्र
- अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्थित सभागार में पहुंचे तो खाली कुर्सियां उन्हें मुँह चिढ़ाती नजर आयीं।
- जिससे समय के प्रति लापरवाह एंव सत्ता के नशे में चूर सांसद जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया।
- फिर क्या था अपने समर्थकों के साथ एआरटीओ सुधेश तिवारी के साथ अभद्रता करने पर आमादा हो गये।
- इतने से भी जब सांसद जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ
- तो उन्होंने परिवहन मंत्री को फोन कर जिले में कार्यक्रम के नाम पर
- खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए एआरटीओ की शिकायत की।
- फिर विभागीय मंत्री ने एआरटीओ का पक्ष जानने के लिए उनसे भी बात कराने को कही।
- इस दौरान एआरटीओ ने विभागीय मंत्री को पूरे मामले की जानकारी देते हुए
- कहा कि माननीय सांसद जी के गैर मौजूदगी में खराब मौसम के कारण
- कार्यक्रम को तय समय पर माननीय विधायक जी की अध्यक्षता में प्रारम्भ कराकर समाप्त कराया गया है।
- विभागीय मन्त्री के द्वारा दोनो पक्षों को सुनने के बाद भी सत्ता के नशे में चूर
- समय के प्रति लापरवाह सांसद के समर्थकों ने एआरटीओ से कहासुनी की।
- जिससे क्षुब्ध एआरटीओ ने सांसद के समर्थकों को जवाब देते हुए
- कि हाँ “हमारा ट्रांसफर करवा देना” कहते हुए बाहर निकल गये।
- इस पूरे घटना क्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही (सत्ता के नशे में चूर सांसद- लापरवाह सांसद) जैसे तमाम कमेंट आने लगे
- इस संबंध में एआरटीओ सुधेश तिवारी ने कहा कि वह जनप्रतिनिधि हैं, कुछ भी कह सकते हैं।
- मैं उनसे पंगा थोड़ी ले सकता हूँ।
- कुछ भी हो लेकिन इस घटना से अधिकारियों के कामों में सत्ता पक्ष के दखल का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।
- परिवहन विभाग के कार्यक्रम में ढाई घंटे देरी से पहुंचे सांसद ने उल्टा एआरटीओ प्रवर्तन पर जमाई धौस।
- 11 बजे का रक्खा गया था कार्यक्रम का समय भाजपा विधायक
- और सीडीओ के समय से पहुँचने पर शुरू हुआ था कार्यक्रम।
- एआरटीओ ने मौसम खराब होने का दिया हवाला,
- सांसद मौके से परिवहन मंत्री को फोन मिलाकर शिकायत करते जमाते रहे धौंस।
- श्रावस्ती लोक सभा से भाजपा सांसद हैं दद्दन मिश्रा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें