उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने यूपी और महाराष्ट्र के कुख्यात अपराधी खान मुबारक (Khan Mubarak arrested) को गिरफ्तार करने किया है. एसटीएफ का दावा है कि इस 5 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी की गिरफ़्तारी मुठभेढ़ के दौरान हुई है.
बड़ा भाई भी है शार्प शूटर:
- वहीँ STF डीआईजी मनोज तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये खान मुबारक के बारे में जानकारी दी.
- डीआईजी मनोज तिवारी ने खान मुबारक इन दिनों जमीन के काम मे लिप्त था.
- उन्होंने बताया कि खान मुबारक लूट की बड़ी वारदात की फिराक में था.
- बड़ा भाई जफर सुपारी शार्प शूटर है.
- STF डीआईजी ने बताया कि मुबारक उसके साथ कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा
- अंसल प्लाजा के पास से इसकी गिरफ्तारी की गई.
- अबू सलेम से हर पेशी पर खान मुबारक मुलाकात करता था.
- मुबारक पिछले तीन साल से अबू सलेम के संपर्क में है.
- ये उसको सुविधाएं मुहैया कराने का काम करता था.
https://youtu.be/7I0RAGuZRAk
फ़ैजाबाद, अम्बेडकर नगर में करोड़ों की जमीन:
- जेल से छूटने के बाद से सालेम के लिए काम कर रहा था.
- फैजाबाद और अम्बेडकर नगर में जमीन के काम से जुड़ा है.
- STF DIG ने बताया कि तकरीबन 4 करोड़ की यहाँ मुबारक की जमीन है.
- छोटा राजन गिरोह के लिए भी कम करता रहा जो इसे टास्क दिया गया उसे ये पूरा करता था.
- मुबारक अपना गिरोह बना कर काम कर रहा था.
- जेल से छूटने के बाद पूर्वांचल में शरण लिए था.
- शूटर मुहैया कराने का काम करता था खान मुबारक.
- खान मुबारक अबू सलेम के फिल्मी ग्लैमर से प्रभावित था.
- 3 पिस्टल सहित 56 जिंदा कारतूस और कई तमंचे खान मुबारक से बरामद हुआ है.
- मुबारक छोटा राजन के लिए काम करता रहा.