Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- गोवर्धन में लगने वाला मुड़िया मेला बुधवार को मुड़िया यात्रा के साथ समाप्त हो गया.

मथुरा- गोवर्धन में लगने वाला मुड़िया मेला बुधवार को मुड़िया यात्रा के साथ समाप्त हो गया.

मथुरा- गोवर्धन में लगने वाला मुड़िया मेला बुधवार को मुड़िया यात्रा के साथ समाप्त हो गया।

चकलेस्वर स्थित श्री राधा श्याम सुंदर मंदिर से बाबा रामकृष्ण दास जी महाराज के सानिध्य में यह मुड़िया शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी मुड़िया संत ढोल मृदंग खँजरी की थापों पर नाचते गाते हुए अपने गुरु की याद में इस प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते नजर आए. यात्रा राधा श्याम सुन्दर मंदिर से निकली और चकलेस्वर से होते हुए दसविसा हरदेव जी मन्दिर बिजली घर से होते हुए दानघाटी मन्दिर बड़ा बाजार हाथी दरवाजा होकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची. यात्रा में सैकड़ों संत महात्मा साधु सन्यासिन एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया वहीँ यात्रा का जगह जगह स्वागत भी हुआ. बतादें कि यह परम्परा आज से लगभग 500 साल पहले से चली आ रही है जब माधव गौडीय-सम्प्रदाय के आचार्य श्रीपाद सनातन गोस्वामी श्री चैतन्य महाप्रभु के आदेश पर ब्रजभूमि पधारे तो यहाँ वृन्दावन के बाद गोवर्धन ही उनका भजन-स्थली  बना/ सनातन गोस्वामी अपने बालों का मुंडन कर भजन-साधना में लीन रहते थे, इसीलिए सभी उन्हें मुडिया बाबा के नाम से जानते थे गोवर्धन-पर्वत की परिक्रमा करना उनके नित्यकर्म में शामिल था इसीलिए जब उन्होंने गुर-पूर्णिमा के दिन अपना शरीर छोडा तो गुरु की आज्ञा अनुसार उनके अनुयायियों ने अपने बालों का मुंडन कर मुड़िया शोभायत्रा निकाल गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की थी. तब से लेकर आज तक यही परंपरा चली आ रही है.

Report – Jay

Related posts

अतरौली पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तारी

Desk
3 years ago

वीडियो: डीजे पर यूपी के नए सीएम योगी, सोशल मीडिया पर ऑडियो हो रहा वॉयरल!

Shashank
8 years ago

काम के बोझ की वजह से युवक ने गोमती में लगायी छलांग

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version