गुरू शिष्य परंपरा का पर्व गुरू पूर्णिमा गिरिराज महाराज की नगरी में धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान परिक्रमा मार्ग तलहटी के आश्रम , मठ , मंदिरो पर शिष्यो द्वारा गुरू पूजन किया गया।
धूमधाम से निकली शोभा यात्रा:
वही गुरू सनातन गोस्वामी की याद मे गत पांच सौ वर्षो से चली आ रही परंपरा को निभाते हुये गौडीय संतो ने ऐतिहासिक मुडिया शोभायात्रा धूम धाम से निकाली ।
चकलेश्वर स्थित प्रचीन श्री राधा श्याम सुन्दर मंदिर से सुवह 11:00 बजे मुडिया शोभायात्रा महंत रामकृष्ण दास की अगुवाई में प्रारंभ हुयी। सनातन गोस्वामी की भजन कुटीर पर नमन करते हुये सिर मुडाये मुडिया संत सनातन गोस्वामी के छवि चित्र को साथ लेकर ढोल , ढप , मृदंग , झांझ व मजीरो आदि वाद्य यंत्रो की धुन पर हरि नाम संकीर्तन करते हुये झूमते चल रहे थे।
शाम को भी निकलेगी शोभा यात्रा:
दूसरी मुडिया शोभायात्रा शाम 6:00 बजे चैतन्य महाप्रभु मंदिर से महंत गोपाल दास के सानिध्य मे निकलेगी। और इसी के साथ पांच दिवसीय राजकीय मुडिया मेला का समापन भी सकुशल संपन्न होगा।
इस बार मेले में थे ख़ास इंतजाम:
नगरी में चल रहे गुरु पूर्णिमा मेले में लगवाई गयी थी हेलीकॉप्टर से परिक्रमा । उत्तर भारत के प्रसिद्ध और राजकीय मुड़िया मेला में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं को हेलीकाप्टर से परिक्रमा करायी गयी थी।
गुरु पूर्णिमा तक चलनी थी हेलीकाप्टर से गिरिराज तक की परिक्रमा । पर्यटन को बढ़ावा देनें के लिए उठाया गया था यह बड़ा कदम।
मुड़िया मेला: श्रद्धालुओं के लिए इस बार ख़ास इंतजाम, हेलीकाप्टर से लगेंगे चक्कर
मथुरा: गुरु पूर्णिमा से पहले खुल गयी महापौर के आदेशों की पोल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें