मुग़लसराय : मुग़लसराय स्टेशन का नाम बदलने को लेकर 12 वे दिन भी धरना जारी रहा। लाल बहादुर शास्त्री न्यास बोर्ड के सदस्यों ने लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली पर यज्ञ का आयोजन किया। सदस्यों का कहना था यज्ञ पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए किया गया. इससे सुद्धि बुद्धि यज्ञ कहा गया।
पीएम और सीएम के लिए किया यज्ञ
- यूपी कैबिनेट ने मुग़लसराय स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।
- इसी के खिलाफ लाल बहादुर शास्त्री न्यास बोर्ड के सदस्यों ने धरना दिया।
- आपको बता दें की ये धरना बीते 12 दिनों से चल रहा है।
- सदस्यों का कहना है की मुगलसराय स्टेशन का नाम लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर ही होना चाहिए।
- योगी सरकार की कैबिनेट ने मुगलसराय स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया था
- लेकिन कुछ लोगों ने इस नाम पर आपत्ति जताई और स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखे जाने की मांग की।
- तभी से बीते 12 दिनों से ये धरना जारी है जिस कड़ी में आज विरोद करने वालों ने पीएम और सीएम के लिए यज्ञ किया।
- यह शहर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थल है।
- वही 1968 में आरएसएस-बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय का शव मुगलसराय स्टेशन पर संदिग्ध हालत में पाया गया था
- 1968 में आरएसएस-बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय का शव मुगलसराय स्टेशन पर संदिग्ध हालत में पाया गया था।
- दोनों हे वजह से कुछ लोग इस स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर तो कुछ प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखे जाने के पक्ष में है।
- लाल बहादुर शास्त्री न्यास बोर्ड के सदस्यों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
- लोगों ने धरने के दौरान एक दिन मुख्यमंत्री योगी का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया।
- पुलिस के हस्तक्षेप से उनकी ये योजना नाकाम हो गई।