Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुग़लसराय जंक्शन बन गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन

mughal-sarai-junction-renamed pandit-deen-dayal-upadhyaya-junction

mughal-sarai-junction-renamed pandit-deen-dayal-upadhyaya-junction

उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित मुगलसराय जंक्शन अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना हुई जारी:

प्रसिद्ध उत्तर-पूर्व रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन मुगलसराय जंक्शन इस स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है. गृह विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को नाम बदलने की अनुमति दे दी. जिसके बाद इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पंडित दीन दयाल जी के नाम से अब यह जंक्शन जाना जाएगा।

स्टेशन का नाम बदलने को लेकर लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ का कहना था कि यह देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली रही है.

लिहाजा इस स्टेशन का नाम उनके ही नाम पर रखा जाना चाहिए था. कुछ लोगों ने नाम बदले जाने को लेकर ख़ुशी भी जाहिर की है.

योगी सरकार ने नाम बदलने की शुरू की थी कवायद:

गौरतलब है कि मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलने की कवायद योगी सरकार बनते ही शुरू हो गई थी. योगी कैबिनेट ने ही मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया था, लेकिन इस फैसले का कड़ा विरोध भी किया गया था. कुछ लोगों ने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखे जाने की मांग की थी.

बता दें कि 1968 में आरएसएस-बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय का शव मुगलसराय स्टेशन पर संदिग्ध हालत में पाया गया था, जिसके बाद से ही आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े अन्य संगठन दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर ही मुगलसराय स्टेशन का नाम चाहते थे.

कानपुर: 15 दिसम्बर के बाद कोई भी नाला गंगा में नहीं गिरने देंगे: CM योगी

Related posts

भगवान हनुमान की जाति को लेकर भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने दिया विवादित बयान

Desk
6 years ago

सीएम योगी का बयान- ऐरोस्पेस पार्क और डिफेंस के लिए उत्तर प्रदेश में बहुत संभावनाएं, प्रधानमंत्री ने यूपी में विशेष रुचि दिखाई है, प्रधानमंत्री का धन्यवाद.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

एटा-पुलिस ने 15000 के इनामी को किया गिरफ्तार

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version