Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख़्तार अंसारी और उनकी पत्नी की हालत खतरे से बाहर, दुआओं का दौर जारी

Mukhtar Ansari and his wife Mukhtar Ansari And Wife Afsa Ansari

Mukhtar Ansari And Wife Afsa Ansari

यूपी के बांदा जिला कारागार में सुबह चाय पीने के दौरान बाहुबली बसपा के विधायक मुख़्तार अंसारी और उनकी पत्नी अफशा अंसारी दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो हुए थे। मुख़्तार के साथ उनकी पत्नी को भी संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें बांदा से दो एम्बुलेंस के जरिये यहां लाया गया। मुख़्तार अंसारी के साथ उनके दोनों बेटे साहित परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं। मुख़्तार अंसारी के काफिले में भारी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही। पीजीआई में डॉक्टर और अधिकारी भी बाँदा से लखनऊ पहुँचे हैं। पीजीआई में मुख्तार के इलाज़ के लिए पहले से सभी डॉक्टर एलर्ट थे। मुख्तार अंसारी को बेहतर इलाज के लिए हार्ट वार्ड में शिफ़्ट किया गया।

मस्जिदों में दुआओं का चला दौर

मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी एवं उनकी पत्नी अफशां बेगम को दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलते ही मुख्तार समर्थकों में काफी मायूसी देखने को मिली। उनकी सलामती के लिए उनके समर्थकों ने मंदिरों व मस्जिदों में दुआ की। बता दें क‌ि विधायक मुख्तार अंसारी एवं उनकी पत्नी को बांदा जेल में हार्ट अटैक पड़ा। इसकी सूचना मिलते ही यूसुफपुर स्थित अंसारी के आवास फाटक पर उनका हालचाल जानने के लिए उनके समर्थक की भीड़ जमा हो गई। लेकिन परिवार के सभी सदस्यों के लखनऊ रवाना हो जाने के कारण समर्थक भी लखनऊ रवाना हो गए। नगर की मस्जिदों में जोहर की नमाज के बाद मुख्तार अंसारी एवं उनकी पत्नी अफशां की सलामती के लिए दुआ मांगी गई।

समाचार चैनलों से चिपके रहे लोग

चारो तरफ समर्थकों में बेचैनी का आलम था। हर कोई एक-दूसरे से यह जानने का प्रयास करता रहा कि अब उनके महबूब नेता की तबीयत कैसी है। वह किस अस्पताल में है। घरों में लोग टीवी चैनलों के सामने मुख्तार के संबंध में चल रहे समाचारों से चिपके रहे। वहीं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि शाहिद अंसारी ने बयान देते हुए बताया कि बाँदा में चाय पीने के दौरान माइनर अटैक आया। विधायक की हालत देख पत्नी की भी हालत बिगड़ी। चाय पीने के बाद दोनों के मुंह से झाग निकलने लगा था।हालात बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन ने बरती लापरवाही की वजह से देर में पीजीआई पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख़्तार अंसारी प्राथमिक उपचार से खतरे के बाहर थे। मुख्तार अंसारी की जांच रिपोर्ट के बाद असली बात पता चल पायेगी कि ये सब कैसे हुआ।

[foogallery id=”169899″]

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान- पीएम मोदी ने 2025 तक टारगेट दिया, भारत को टीबी मुक्त करने का टारगेट, टीबी को कवर करना बडा चैलेंज है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इण्डिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे

Desk
2 years ago

अब सामने आया सपा का ‘पोस्टर वॉर’, प्रधानमंत्री को बताया गया फिसड्डी!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version