उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की टेबल के नीचे से विस्फोटक पदार्थ PETN मिला था. शुक्रवार 14 जुलाई को मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के संबोधन(CM yogi statement) में विस्फोटक मिलने की बात कही .साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच NIA से कराने की बात भी कही.
मुख़्तार (mukhtar ansari )ने बताया अपने खिलाफ साजिश:
- वहीं पूरे प्रकरण पर मुख़्तार अंसारी ने हैरान करने वाला बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सीएम योगी ने अच्छा कदम उठाया है.
- सीएम ने NIA द्वारा जाँच कराने का सराहनीय कदम उठाया है.
- इसमें पक्ष और विपक्ष दोनों साथ खड़े हैं.
- इसका सच सामने आना चाहिए.
- लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर संदेह है.
- मुख़्तार अंसारी ने कहा कि कहीं उनकी जान लेने के लिए विस्फोटक न रखा गया हो.
- ये उनके खिलाफ साजिश हो सकती है.
सुरक्षा में समझौता नहीं:
- बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की सीट के नीचे विस्फोटक पदार्थ मिला था.
- इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपना सम्बोधन किया.
- जिसमें उन्होंने कहा कि, सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
- नेता प्रतिपक्ष के सीट के नीचे जो सामग्री पाई गई, चिंता का विषय है.
- ये खतरनाक विस्फोटक PETN था.