मऊ में चर्चित ठेकेदार मन्ना सिंह व साथी राजेश राय की 29 अगस्त 2009 को नगर कोतवाली क्षेत्र के यूनियन बैंक की शाखा के पास बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा आज इस हत्याकांड में फैसला आने की उम्मीद है. वहीँ दोहरे हत्याकांड में आरोपी सदर विधायक मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की पेशी को लेकर कचहरी परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

मन्ना सिंह हत्या काण्ड का फैसला आज:

  • मुख़्तार अंसारी के भी कोर्ट में पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
  • इस खबर से मुख़्तार के समर्थकों में बैचनी बढ़ गई है.
  • कोर्ट मन्ना सिंह हत्या काण्ड का फैसला आज सुना सकता है.
  • मऊ फास्ट कोर्ट में पेशी के लिए मुख़्तार अंसारी भी आ सकते हैं.
  • इससे मुख़्तार व उमके समर्थकों में बैचेनी बढ़ गई हैं.
  • 8 साल तक चली कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया हैं.

8 साल बाद आज फैसला आने की उम्मीद (mukhtar ansari) :

  • कोर्ट ने पूरी गवाहों के बयान व सबूतों पर विचार-विमर्श कर लिया है.
  • अब इन्तजार की घड़ियाँ नजदीक आ ही गई हैं.
  • बता दें कि मुख़्तार अंसारी मऊ सदर के बसपा विधायक हैं.
  • बाहुबली मुख़्तार अंसारी की तूती मऊ ही नहीं पूर्वांचल के कई जिलों में बोलती रही है.
  • मऊ में लोग आज भी मुख़्तार अंसारी के नाम से थर्राते हैं.
  • अपने को गरीबों का मसीहा कहने वाले बाहुबली मुख़्तार अंसारी पर कई दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें