मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही
मऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में MP/MLA कोर्ट में उनकी सुनवाई 22 अगस्त को हुई। इस मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ आरोप तय किए जाने थे, लेकिन उनके छोटे भाई उमर अंसारी की पेशी नहीं हो सकी। ऐसे में कोर्ट ने मामले की सुनवाई को आगे बढ़ा दिया है।
अब्बास अंसारी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में FIR दर्ज की गई थी। आरोप है कि उन्होंने 27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति के रोड-शो का आयोजन किया था। इस मामले में विवेचना के बाद दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है।
पिछली सुनवाई के दौरान अब्बास अंसारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की थी। इस बार भी वह कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। उमर अंसारी की पेशी नहीं होने के कारण आरोप तय नहीं हो पाए।
अब्बास अंसारी के खिलाफ मऊ कोर्ट में 4 मामलों में ट्रायल चल रहा है। इनमें से दो मामलों में उमर अंसारी की अनुपस्थिति के कारण आरोप तय नहीं हो पा रहे हैं।
अब्बास अंसारी की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में अहम फैसला आ सकता है।