[nextpage title=”Mukhyamantri” ]
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में ‘मुख्यमंत्री बीमा योजना’ का नाम बहुत जल्द जुड़ने वाला है। प्रदेश सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के करीब 40 लाख कामगारों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत कार्डधारक निजी अस्पतालों में 30 हजार रुपये तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। यह योजना गरीबों के लिए एक क्रांति साबित होगी। इस योजना की विधानसभा चुनाव से पहले अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है।

अगले पेज पर पढ़िए किन लोगों को मिलेगा लाभ:

[/nextpage]

[nextpage title=”Mukhyamantri” ]
सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

  • यूपी में एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रही है, लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बीपीएल कार्ड धारकों जैसी ही है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) का लाभ इस आबादी को नहीं मिल पा रहा है।
  • इस तबके को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिए ही चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग ने बीमा योजना का प्रस्ताव तैयार किया है।
  • आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, श्रम विभाग और श्रमिकों से जुड़े कई विभागों के बीच बैठकें अंतिम चरण में हैं।
  • ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।
  • कहा जा रहा है कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इसे कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी और सीएम इसे हरी झंडी दिखा देंगे।

समाजवादी पेशन योजना का मिल रहा लाभ

  • सीएम की महत्वाकांक्षी ‘समाजवादी पेंशन योजना’ का करीब 55 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है।
  • पेंशन पाने वाले इनबुजुर्गों के लिए भी समाजवादी बीमा योजना का खाका भी तैयार है।
  • समाजवादी पेंशन पाने वाले बुजुर्ग निजी अस्पतालों में 2.5 लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री बीमा योजना के लाभार्थी भी अपने परिवार के दो बुजुर्गों का अलग से 30-30 हजार रुपये का इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त करवा सकेंगे। इस योजना का लाभ गरीब लोगों को दिया जायेगा इससे उनको काफी राहत मिलेगी।

इन लोगों को मिलेगा लाभ

  • श्रम विभाग में 28 लाख मजदूर पंजीकृत हैं। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 4 लाख हैं।
  • शिक्षा प्रेरक 1.5 लाख हैं। होमगार्ड्स 1.17 लाख हैं। चौकीदार 80 हजार, एमडीएम रसोइये एक लाख।
  • स्व वित्तपोषित डिग्री कॉलेजों के शिक्षक एक लाख, ठेके और संविदा कार्यकर्ता एक लाख से ज्यादा हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस संबंध में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य अरुण सिन्हा ने बताया मुख्यमंत्री बीमा योजना का प्रारूप तैयार हो चुका है। सभी विभागों की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट को मंजूरी के लिए भेज दिया जायेगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी कर इस योजना को हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें