सपा के मंडल सम्मलेन में मुलायम सिंह यादव ने लाखों की भीड़ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने नोटबंदी के केंद्र सरकार के फैसले पर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी पर किया हमला:
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि-
- पुराने नोटों बदलने का कोई मतलब नही था:
- केंद्र ने कालाधन लाने के नाम पर नोट बंद किया .
- नोटबंदी का कोई फायदा देश को नहीं मिला है.
- बीजेपी ने चुनाव के दौरान कालाधन वापस लाने का झूठा वादा किया.
- कालाधन लाने को बोलकर नोट बंद कर दिया.
- आम जनता अब परेशान है लेकिन उनको कोई फ़िक्र नही है.
- कालाधन जिसके पास है उसको कोई कुछ नही बोल रहा है.
- पीएम मोदी को पता है कि कालाधन किसके पास है.
- मोदी जी ने जितना झूठ जनता से बोला है उसका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी.
- जनता परेशान है और वो आपको सबक सिखाएगी.
- बीजेपी कांग्रेस ने देश को पीछे धकेल दिया है.
- हिंदुस्तान के लोग अनपढ़ और गंवार नहीं है.
यूपी की जनता मोदी को सबक सिखाएगी:
- कालाधन रखने वालों को नोटबंदी से फर्क नहीं पड़ा है.
- मोदी जी ने झूठ बोलकर जनता को ठगने का काम किया है.
- मोदी जी, सावधान रहिये, जनता आपको सबक सिखाएगी.
- कोई भी बता दे कि किसको 15 लाख मिले हैं.
- पीएम होकर झूठ बोलने का काम किया है मोदी ने.
- जो जनता से वादा किया है आपने पहले उसको पूरा कीजिये.
- नोटबंदी से लगातार मौत हो रही है.
- सपा सरकार किसानों के हित में काम कर रही है.
- केंद्र सरकार ने किसानों को दबाने का काम किया है.
एटीएम की लाइन खड़े लोग मर रहे हैं:
- नोट बंदी के बाद लोग लाइन में खड़े होकर मर रहे हैं.
- नोटबंदी से जो परेशानी हो रही है मोदी जी उसका जवाब नही दे रहे हैं.
- नोट बदलने की आखिर क्या जरुरत थी.
- पुराने नोट के बदले आपके पास नए नोट भी उपलब्ध नही है.
- बैंक और एटीएम में पैसे नहीं हैं.
- एटीएम और बैंक की लाइन में लोग खड़े रहते हैं.
- जितना आप जनता को परेशान कर रहे हैं , जनता आपको जवाब देगी.
- मोदी जी, ये बताएं कि देश में कितना काला धन था.
- उस कालेधन में से आपने कितना इकठ्ठा कर लिया.
- बीजेपी के पास ही कालाधन है, मोदी को ये भी मालूम है.
- सपा सरकार ने सभी को रोजगार देने का काम किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें