Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा के प्रमुख खिलाड़ी का ‘सियासी दांव’, कांग्रेस, आरजेडी, आरएलडी और जद(यू) चित!

mulayam singh refuses alliance

उत्तर प्रदेश के आगामी 2017 विधानसभा टाइटल के लिए ‘चुनावी दंगल’ शुरू हो गया है, स्टेडियम प्रदेश की जनता और अन्य दलों के समर्थकों से पटा पड़ा है। प्रदेश की सभी बड़ी और छोटी टीमें एक दूसरे के सामने हैं। टीमों के खिलाड़ी मैदान पर चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे हैं। मैदान पर मौजूद सभी दलों के प्रतिनिधियों जिनमें राहुल गाँधी और उनके कोच प्रशांत किशोर, लीग में अपनी जगह बना रही जद (यू) के नितीश कुमार, आरएलडी, लीग में हर साल खेलने वाले आरजेडी प्रमुख लालू यादव और लीग की मौजूदा चैंपियन समाजवादी पार्टी के प्रमुख खिलाड़ी मौजूद रहे।

सपा के प्रमुख खिलाड़ी ने खेला ‘धोबी पछाड़’:

इसी बीच रेफरी ने मैच शुरू होने की घोषणा की, जिसके बाद सभी खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदियों को हराने के लिए सभी प्रकार के दांव का इस्तेमाल करने लगे। हालाँकि, टीम कांग्रेस के उपकप्तान राहुल गाँधी ने अपने कोच प्रशांत किशोर के साथ मिलकर अन्य टीमों पर मैच से पहले मनोवैज्ञनिक बढ़त हासिल करने की कोशिश की थी। जिसके लिए उन्होंने विपक्षी खिलाड़ियों की प्रशंसा का सहारा लिया था।

वहीँ नितीश कुमार लीग में अपना पहला मैच खेल रहे हैं, इसलिए वो मैदान पर अपना अनुशासन दिखा रहे हैं, वहीँ कई लीग मैच खेल चुके लालू प्रसाद यादव विपक्षी दल को अपने साथ समझ आश्वस्त नजर आ रहे हैं। सपा के प्रमुख खिलाड़ी भी 2012 में मिली सफलता के चलते हर चुनौती के लिए तैयार दिख रहे हैं।

सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों की नजरें सपा के प्रमुख खिलाड़ी पर लगी हुई हैं, सभी दलों के प्रमुख खिलाड़ी सपा के प्रमुख खिलाड़ी को चित कर अपने पाले में 2017 का टाइटल लाने की फ़िराक में थे। मैच की शुरुआत से ही सभी ने सपा के प्रमुख खिलाड़ी को घेरने की कोशिश की, एक समय ऐसा लग रहा था कि, सपा के प्रमुख खिलाड़ी दुविधा की स्थिति में हैं, लेकिन तभी सपा के प्रमुख खिलाड़ी ने अपने लीग में 25 सालों के अनुभव का निचोड़ दिखाते हुए ऐसा धोबी पछाड़ का दांव खेला कि, एक बार में ही कांग्रेस, आरजेडी, आरएलडी और जद (यू) को चित कर दिया।

ताजा समाचार मिलने तक कांग्रेस के उपकप्तान राहुल गाँधी शर्म के चलते मैदान में अपना मुंह छुपा चुके थे और उनके कोच पीके अपना माथा पकड़कर बैठे थे। लालू यादव को दिन में भैंस नजर आ रही थी और नितीश कुमार ने अगली बार से इस लीग में न खेलने का विचार कर लिए था। वहीँ सभी संभावनाओं से परे आरएलडी के प्रमुख खिलाड़ी अजित सिंह इस पछाड़ के बाद बेहद दुविधा की स्थिति में नजर आ रहे थे।

Related posts

सहारनपुर बवाल के बाद बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, एसएसपी और डीएम हटाये गए!

Kamal Tiwari
8 years ago

रामदेव का गला रेतकर फेवीक्विक से चिपकाने की कोशिश

Sudhir Kumar
7 years ago

बोलेरो सवार अज्ञात युवकों पर महिला का अपहरण करने का आरोप

Short News
7 years ago
Exit mobile version