उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है। पिछली समाजवादी सरकार में लिए गये कई फैसलों और योजनाओं को भाजपा की योगी सरकार ने या तो बंद कर दिया है या फिर उनका नाम बदल दिया है। इसके अलावा अब बदलाव का सिलसिला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदारों पर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब लखनऊ में मुलायम के एक सगे रिश्तेदार पर योगी सरकार ने फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है।
मुलायम के समधन का हुआ तबादला :
उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही बदलाव भी देखने को मिल रहा है। अब इसका असर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदारों पर पड़ने लगा है। योगी सरकार के आदेश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की उपसचिव अंबी बिष्ट का तबादला कर दिया गया है। वे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रिश्ते में समधन लगती हैं। वे मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की माँ हैं। उनका तबादला कर उन्हें फर्रुखाबाद के स्थानीय निकाय में नियुक्ति दी गई है। मुलायम की रिश्तेदार होने के कारण योगी सरकार के इस आदेश को राजनीतिक दृष्टि से देखा जाना शुरु हो चुका है। इस मामले पर अभी तक सपा परिवार ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
कई और हुए हैं बदलाव :
समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद से भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में बदलाव शुरू कर दिया है। सत्ता में आते ही सपा सरकार के कई फैसलों को सीएम योगी के रोक दिया और पलट दिया। अखिलेश सरकार में कराई गयी हजारों भर्तियों की जांच योगी ने आते ही बिठा दी है जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है। हालाँकि सीएम योगी ने अपनी सरकार में लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात कही हैं मगर जिन लोगों ने परीक्षा पास कर नौकरी करना शुरू कर दिया था, उनका तो भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है।