उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद हो गया है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी अगले महीने मुलायम रथ यात्रा निकलने की तैयारी की है। मुलायम की यह संदेश यात्रा 10 सितम्बर को शुरू होगी जिसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे।
मुलायम ने खोला मोर्चा :
- समाजवादी पार्टी की इस सन्देश यात्रा को पार्टी की युवजन सभा ने आयोजित किया है।
- इस यात्रा की एक खासियत है कि यात्रा मुलायम सिंह के नाम से आयोजित ज़रूर है मगर मुलायम सिंह इसमें होंगे नहीं।
- इस यात्रा से महासचिव किरनमय नंदा और युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव नेता जी के संदेश को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
- प्रदेश की सपा सरकार के कार्यों के प्रचार की मुलायम संदेश यात्रा का शुभारंभ 10 सितंबर से किया जायेगा।
अक्टूबर से प्रदेशवासियों को मिलेगी 24 घंटे बिजली की सौगात
- चार चरणों में निकाली जाने वाली इस संदेश यात्रा का प्रथम चरण बुदेलखंड व पश्चिमी यूपी होगा।
- इस संदेश यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के आम जन तक सरकार द्वारा बनाई गयी जनहितकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।
- पार्टी नेतृत्व मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी लखनऊ में बड़ी रैली करने की योजना बना रहा है।
- इस रैली में प्रदेश भर से पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
- इसके रैली के ज़रिये समाजवादी पार्टी पहली बार आगामी चुनाव के लिए विरोधियों को अपनी ताक़त का एहसास कराएगी।
राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर डॉ० एससी राय ने ली ‘अन्तिम साँसें’!