अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की सरकार में साल 2013 में मुजफ्फरनगर में साम्प्रादायिक दंगा हुआ था। इसके लेकर सपा सरकार और तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव की विपक्षी दलों ने काफी फाजीहत की थी। इस दंगे की कडवाहट को भुलाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने एक पंचायत का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़ा बयान दे दिया है।
मुलायम सिंह यादव ने दिया बयान :
- मुजफ्फरनगर में हुए साम्प्रदायिक दंगों को लेकर सपा सरकार की काफी फजीहत हुई थी।
- विपक्षी दलों ने समाजवादी पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कई ज़ुबानी हमले किये थे।
- इतने साल बाद साम्प्रादायिक दंगों में आयी कड़वाहट को भुलाने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोशिश की है।
- इसके लिए मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया था।
- मुलायम के आवास पर आयोजित पंचायत में दोनों ही पक्षों के लोग सम्मिलित हुए थे।
- इस दौरान एक बार फिर अखिलेश यादव के फैसलों के प्रतिन उनकी नाराजगी साफ़ तौर पर देखने को मिली।
- मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैनें जबसे राजनीति शुरू की है, इतनी करारी हार का सामना कभी नही करना पड़ा है।
- पंचायत में बोलते हुए मुलायम सिंह ने अपने बेटे अखिलेश यादव पर सपा को कमजोर करने का आरोप लगाया।
- मुलायम ने कहा कि जनता के प्यार के कारण ही वे 3 बार सीएम, रक्षामंत्री बन सके हैं।
- उत्तर प्रदेश की जनता ने मुझे 7 बार विधायक और 6 बार सांसद बनाया हुआ है।
- मुलायम सिंह यादव के आवास पर इस पंचायत में दोनों पक्षों से कई लोग शामिल हुए थे।
- इसमें राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति के अध्यक्ष विपिन सिंह बालियान भी शामिल हुए थे।
- साथ ही कई मुस्लिम समाज के लोग भी इस पंचायत में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें : 12 जिलाध्यक्षों को अखिलेश ने हटाया