[nextpage title=”mulayam singh” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के बाद से ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेह्स यादव पर ज़ुबानी हमले कर रहे है। वे कई बार कह चुके है कि जो बाप का न हुआ, वह जनता का क्या होगा। अब इसके बाद मुलायम ने अखिलेश के एक बड़े राज का पर्दाफाश कर डाला है।
[/nextpage]
[nextpage title=”mulayam singh2″ ]
शिवपाल को नहीं पसंद करते अखिलेश :
- चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव पर सपा के अध्यक्ष पद को छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है।
- शिवपाल यादव सार्वजनिक मंच से अखिलेश को तीन महीने पहली किया वादा याद दिलाते रहते है।
- इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव भी अखिलेश यादव पर आक्रामक बने हुए है।
- वे कहते रहते है कि जो बाप का न हुआ, वह जनता का क्या होगा।
- अब उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर एक और .बड़ा राज खोल दिया है।
- मुलायम ने बताया कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल को पसंद नहीं करते है।
- उन्होंने बताया कि शिवपाल काफी दुखी है और इसी कारण नयी पार्टी बनाने की बात कह रहे है।
- मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के निर्माण में शिवपाल ने काफी परिश्रम किया है।
- मैं हमेशा ही अपने भाई शिवपाल के साथ खड़ा रहूँगा क्योंकि उसने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#mulayam singh statement
#Mulayam Singh Statement Over SP President Akhilesh Yadav
#Mulayam Singh Statement SP President Over Akhilesh Yadav
#SP president akhilesh yadav
#अखिलेश यादव
#अखिलेश यादव पर मुलायम का बयान
#मुलायम का अखिलेश पर बयान
#मुलायम का अखिलेश पर हमला
#मुलायम सिंह
#मुलायम सिंह का अखिलेश पर बयान
#मुलायम सिंह का बयान