यूपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे यूपी में राजनीतिक उथल-पुथल तेज होती जा रही है. एक तरफ बीजेपी अपने परिवर्तन यात्रा को ट्रैक पर लाने की कोशिश में है वहीँ सपा और कांग्रेस गठबंधन पर भी सभी की निगाहें हैं.
गठबंधन के बारे में पता नहीं:
- आजमगढ़ में सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बात की.
- उन्होंने कहा कि गठबंधन के बारे में कुछ भी पता नहीं है.
- जो भी फैसला होगा वो नेताजी करेंगे.
- उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते कोई भी फैसला नेताजी को ही करना है.
- गठबंधन को लेकर उन्होंने खुद कुछ कहने से इंकार कर दिया.
- गठबंधन को लेकर एक तरफ पीके और सपा प्रमुख में भी बातचीत हो चुकी है.
- 300 सीटों से कम पर सपा तैयार नहीं थी.
- जिसके कारण सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन अंतिम रूप नहीं ले सका.
- सपा अब टिकट बंटवारे को लेकर भी तेजी दिखा रही है.
- शिवपाल यादव ने कई प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.
- ऐसे में अब कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात पूछे जाने पर वो नेताजी पर फैसला छोड़ दे रहे हैं.