[nextpage title=”mulayam” ]
उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी में खींचतान अभी भी जारी है। भले ही साइकिल अखिलेश यादव को मिल गई हो, लेकिन अब भी शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव का खेमा चुनाव में अकेले ही लड़ रहा है। क्योंकि शिवपाल यादव के समर्थन में नेताजी को कई बार देखा गया, लेकिन अब तक बेटे अखिलेश यादव से उन्होंने दूरी बना रखी है। इसी बीच मुलायम सिंह ने भाई शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अगले पेज पर जानें मुलायम सिंह का बयान
[/nextpage]
[nextpage title=”mulayam2″ ]
मुलायम सिंह का बड़ा बयान
- सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सपा के चुनावी प्रचार के कई बार इंकार और हामी भरी हैं।
- मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव के लिए तो कठोर बने हुए है,
- लेकिन भाई शिवपाल यादव के लिए वह हमेशा से मुलायम बने हुए है।
- इसी का नतीजा है कि वह शिवपाल यादव के प्रचार के लिए कई बार आगे आ चुके हैं।
- इसी क्रम में सोमवार को वह जनसंवत नगर से प्रत्याशी शिवपाल के लिए जनसभा संबोधित कर रहे थे।
- मुलायम सिंह यादव ने जनसभा में कहा कि वह शिवपाल के समर्थन में आये है।
- उन्होंने लोगों से अपील की ‘हमारे शिवपाल को जिता देना’।
मेरे विभाग पर विपक्ष ने भी सवाल नहीं उठाया
- शिवपाल यादव ने इस जनसभा में अपने पांच साल के काम का ब्योरा दिया।
- साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे विभाग से किसी को भी कोई शिकायत नहीं रही थी।
- यहां तक कि विपक्ष ने भी हमारे विभाग पर सवाल खड़े नहीं किए।
- उन्होंने कहा कि हम हमेशा नेता जी के साथ है और हमेशा नेता जी के साथ रहेंगे।
[fbvideo link=”https://www.facebook.com/shivpalsinghyadav/videos/1900880040142789/” width=”500″ height=”400″ onlyvideo=”1″]
मुलायम सिंह ने किया दावा
- मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम लोगों को नौकरिया देंगे।
- बेरोजगारी भत्ता भी देंगे जो किसी भी प्रदेश में नही दिया जाता है।
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कन्या धन, बेरोजगारी भत्ता व मुफ्त पढ़ाई की सुविधा दी है,
- जो कि प्रदेश में किसी भी सरकार ने नहीं दिया।
[/nextpage]