समाजवादी पार्टी के अधिवेशन से पूर्व लोहिया ट्रस्ट (lohiya trust meeting) की बैठक मुलायम सिंह यादव ने बुलाई है. इस बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
लोहिया ट्रस्ट की बैठक आज:
- लोहिया ट्रस्ट की बैठक लोहिया ट्रस्ट भवन में सुबह 11 बजे से होगी.
- मुख्य ट्रस्टी मुलायम सिंह ने बैठक बुलाई है.
- इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे.
- वहीँ इस बैठक में अखिलेश के करीबियों पर भी मुलायम सिंह यादव की नजर होगी.
- इस बैठक में मुलायम सिंह यादव रामगोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट से बाहर कर सकते हैं.
- मुलायम सिंह यादव के पास वैसे तो कोई चारा नहीं है.
- लेकिन आक्रामक रुख अपनाकर वो अखिलेश यादव खेमे को एक सन्देश देने की कोशिश कर रहे हैं.
- वहीँ इस बैठक में ट्रस्ट की सदस्यता और इसके प्रारूप पर भी चर्चा हो सकती है.
- मुलायम सिंह यादव ने इसके पहले की मीटिंग में 4 नेताओं को निकाल दिया था.
- वहीँ शिवपाल यादव के नए मोर्चे के गठन को लेकर भी चर्चा होने की ख़बरें आ रही हैं.
- ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक फिर से सियासत तेज कर सकती है.