अपने जन्मदिन से एक दिन पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करते हुए सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। मुलायम ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरे देश में सबसे ज्यादा विकास के काम उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। इसके साथ ही मुलायम ने अच्छे काम के प्रदेश के अधिकारियों की भी सराहना की।
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर सपा प्रमुख ने सीएम अखिलेश को बधाई दी।
- उद्घाटने कार्यक्रम में सपा प्रमुख ने कहा कि मैं शिलान्यास नहीं उद्घाटन करता हूं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी बहुत क्षमतावान हैं।
- मुलायम सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा दी गई समय सीमा के अन्दर एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया।
- 4 साल में बनने वाला एक्सप्रेस-वे सिर्फ 2 साल में ही बनकर तैयार हो गया।
- एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद अब रास्ता तय करने में कम समय लगेगा।
सपा ने किये सबसे ज्यादा कामः
- मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ अधिकारियों को भी बधाई दी।
- उन्होंने कहा कि 2 साल में विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे बनाना मिसाल है।
- सपा प्रमुख ने कहा क आजम खां के प्रयासों से अब रामपुर भी करीब हो गया है।
- उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के लिए काम किये गए।
- इस दौरान मुलायम ने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की जमकर सराहना की।