[nextpage title=”मुलायम” ]
मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) ने बीते दिनों एक अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक को लेकर चर्चाएँ जोरों पर थीं. ऐसा माना जा रहा था कि शायद अब परिवार एक होने की राह पर है लेकिन बैठक में ऐसा कुछ हुआ कि फिर परिवार के एक होने की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा.
बैठक में जो हुआ वो हैरान करने वाला था..
[/nextpage]
[nextpage title=”मुलायम” ]
बैठक से यादव परिवार के अन्य सदस्यों ने बनाई दूरी:
ये बैठक पिछले दिनों दिल्ली में हुई थी. इस बैठक को लेकर कहा जा रहा था कि शायद पार्टी और परिवार अब एक होने की राह पर है.
- इसका कारण ये था कि इस बैठक से अमर सिंह को दूर रखा गया था.
- लेकिन फिर भी बैठक में कई नेताओं का ना आना सवालों के घेरे में था.
- मुलायम सिंह यादव की बैठक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव पहुंची.
- कारण बताया गया कि वो लोग दिल्ली में नहीं थे.
- वहीँ अखिलेश यादव के करीबी रामगोपाल यादव और उनके बेटे अक्षय यादव भी बैठक में शामिल नहीं हुए.
- जबकि नरेश अग्रवाल ने भी मुलायम सिंह यादव की बुलाई बैठक से दूर रहना उचित समझा.
- मुलायम परिवार केवल से सांसद धर्मेंद्र यादव ही बैठक में शामिल हुए.
- सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सियासी तौर पर सपा की दुश्मन रही है.
- ऐसे में पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन उचित नहीं था और ये सबसे बड़ी भूल थी.
[/nextpage]