उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनकी नीतियों के लिए निशाना साधते रहते हैं, इसी बीच मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की न सिर्फ तारीफ की है बल्कि, मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, मोदी जी की नीयत और नीतियां दोनों ठीक हैं, इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर खुलकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि, घपले करना तो कांग्रेस का इतिहास रहा है। ये सभी बातें मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रकाशित होने वाली किताब में कही हैं, जिसका नाम ” नरेन्द्र मोदी: द ग्लोबल लीडर” है।

मोदी जी देश के सम्मान पर कोई आंच नहीं आने देंगे:

  • सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव राजनीतिक परिदृश्य में जहाँ पीएम मोदी को लेकर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं।
  • वहीँ मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर छपने वाली एक किताब में पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं।
  • किताब के लिए लिए किये गए साक्षात्कार में मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, “मोदीजी की नीति और नीयत दोनों ठीक हैं।
  • हमें पूरा विश्वास है कि मोदीजी देश के मान-सम्मान पर कभी कोई आंच नहीं आने देंगे।
  • मोदी सरकार भारत की पहली सरकार है जिसने सामरिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला लिया है।
  • इसके लिए सरकार अधिकतर हथियारों और सैन्य साजो-सामान को अपने यहां बनाने का काम कर रही हैं।”
  • मुलायम सिंह ने आगे कहा कि, “मोदीजी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और संघर्षों के दम पर भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। यह नरेन्द्र मोदी की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज केंद्र के साथ 18 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं।”

वैचारिक मतभेद लेकिन अच्छे कामों की तारीफ:

  • किताब में मुलायम सिंह यादव ने अपने पीएम मोदी के साथ अपने वैचारिक मतभेदों को भी स्वीकार किया है।
  • जिसमें उन्होंने कहा है कि, पीएम मोदी से वैचारिक स्तर पर हमारा हमेशा विरोध रहा है, लेकिन हमने उनके अच्छे कार्यों की हमेशा तारीफ की है।
  • सेना के पूर्व जवानों के लिए मोदी सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करके बहुत अच्छा काम किया है, हालांकि इसमें अभी भी बहुत सारी विसंगतियां हैं जिन्हें जल्द से जल्द दूर किए जाने की जरूरत है।
  • पूर्व सैनिक दशकों से ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करने की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया।
  • 360 पेज की इस किताब में मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि, मोदीजी ने लोकसभा चुनाव-2014 में ‘सबका साथ सबका विकास’ नारा दिया था।
  • अब जबकि वह देश के प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए।
  • मोदीजी को चाहिए कि वह अपने चुनावी वादों को पूरा करने का काम करें क्योंकि जनता से किए हुए वादे पूरा न करना धोखाधड़ी है।

कांग्रेस पर मुलायम सिंह यादव का हमला:

  • मुलायम सिंह यादव ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, “घपले-घोटाले करना तो कांग्रेस का इतिहास रहा है। आजाद भारत में पहला घोटाला पंडित जवाहर लाल नेहरू के शासनकाल में फौज के लिए जीपें खरीदने में हुआ था।” पंडित नेहरू की सरकार ने कमीशनखोरी के चक्कर में भारतीय फौज के लिए घटिया क्वॉलिटी की जीपें खरीदी थीं। तत्कालीन सेना प्रमुख ने उन घटिया जीपों को लेने से मना कर दिया था। उसके बाद वे जीपें बंदरगाह पर खड़े-खड़े सड़ गईं थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें