उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में हुए कलह का असर पिता-पुत्र के रिश्ते में राजनीतिक स्तर पर साफ दिखाई पड़ता है। लेकिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इसकी खुद कभी पुष्टि नहीं की। वह कई बार सपा के लिए प्रचार अभियान में शामिल होने की बात कह चुके हैं, लेकिन अब तक सपा के किसी चुनावी प्रचार में शामिल नहीं हुए। मुलायम सिंह यादव का अपनी छोटी बहू व सपा की कैंट सीट से प्रत्याशी अपर्णा यादव से उनका खास लगाव है। इसी के चलते मुलायम सिंह बुधवार को अपर्णा यादव के समर्थन में जनसभा संबोधित करने पहुंचे।
मैंने मस्जिद बचाने के लिए गोलियां चलवाई
- मुलायम सिंह यादव ने संबोधन के दौरान कहा कि ‘मैंने मस्जिद बचाने के लिए गोलियां चलवाई’।
- उन्होंने यह बात बाबरी मस्जिद को लेकर कहीं।
- उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो हुआ, उससे शायद कुछ भाई नाराज़ हो गए हैं।
- लेकिन हमारी उस समय हमारी मजबूरी थी,
- मुलायम सिंह ने कहा कि मेरी ज़िम्मेदारी थी कि मस्जिद ना गिरे, और हमने उसकी पूरी कोशिश की।
- उन्होंने कहा कि इस दौरान जिनकी मौत हुई, उनके लिए बेहद दुख है।
- उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए हमने यह न किया होता तो मुस्लिम भाईयों को लगता उनकी सुननें वाला कोई नहीं है।
- अयोध्या में जो कुछ हुआ, वह देश की एकता से जुड़ा हुआ था।
- उन्होंने कहा कि अगर धर्म स्थल नहीं रहेंगे, तब क्या होगा।
बहू अपर्णा यादव के लिए अपील
- मुलायम सिंह यादव ने बहु व कैंट प्रत्याशी अपर्णा यादव को जीताने की जनता से अपील की।
[ultimate_gallery id=”56231″]
- उन्होंने कहा कि अपर्णा यहां से जीती तो और भी काम होगा।
- साथ ही कहा कि समाजवादियों ने जो वादें किए थे, वह पूरा किया है।
- उन्होंने कहा कि हमनें हर वर्ग के लिए काम किया है।
- मुलायम सिंह ने कहा कि हमने अपने दम पर अकेले की सरकार बनाई थी।
- उन्होंने कहा कि जनता सपा के काम को देखें तो हर वोट सपा को ही मिलेगा।
पीएम मोदी पर हमला
- मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के दम पर प्रधानमंत्री बनें,
- लेकिन उन्होंने यूपी से किया अपना कोई वायदा पूरा नहीं किया।
- उन्होंने पीएम के 15 लाख देने के दावे पर चुटकी ली।
- उन्होंने कहा कि एक बार में पैसा देने में दिक्कत है, तो पीएम दो बार में जनता को पैसा दे सकते हैं।