[nextpage title=”akhilesh” ]

समाजवादी पार्टी में यूपी के विधानसभा चुनावों के पहले से गृहयुद्ध शुरू हो गया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक-दूसरे पर आये दिन बयान देते नजर आ जाते हैं। शिवपाल यादव चुनाव के पहले किया हुआ अखिलेश को उनका वादा याद दिलाते रहते हैं। अब इसी क्रम में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर बड़ा बयान (mulayam singh yadav statement) दे दिया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh2″ ]

कन्नौज में मुलायम ने दिया बयान :

  • समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव कन्नौज पहुँचे हुए थे।
  • यहाँ पर वे सैय्यद बाबा और मौनी बाबा के सालाना उर्स में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे थे।
  • इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
  • मुलायम ने कहा कि बीजेपी सरकार देश को नहीं आरएसएस को मजबूत करने का काम कर रही है।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में आम आदमी को कमजोर कर दिया गया है।
  • पूर्व सपा प्रमुख ने कहा कि किसान, युवा, मजदूर सभी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
  • मुलायम ने यूपी चुनाव में मिली हार को बीजेपी द्वारा फैलाई गयी अफवाह का कारण बताया।

ये भी पढ़ें, आज इस जिले में जायेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

  • उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर मुस्लिम राज करेगा और हिन्दू शासन खत्म हो जाएगा।
  • मुलायम ने कहा कि इस तरह की अफवाह बीजेपी वालों ने सपा के खिलाफ फैलाई थी।
  • सपा संरक्षक बोले कि समाजवादी पार्टी हिन्दू-मुस्लिम में किसी तरह के भेदभाव को नहीं मानती है।
  • उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरने के बाद भी हमारी 107 सीटें आयी थी।
  • इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर हमाला बोला।
  • उन्होंने कहा, कोई व्यक्ति किसी स्थान पर कैसे रह सकता है, जहां उसके लिए कोई गरिमा नहीं है।
  • हालाँकि इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना बयान दिया।

ये भी पढ़ें, समाजवादी रथ पर सवार होकर कुशीनगर पहुंचेंगे अखिलेश!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें