[nextpage title=”viral” ]
बीती 17 जुलाई को देश की संसद और सभी विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। एनडीए की तरफ से जहाँ रामनाथ कोविंद को खड़ा किया गया तो वहीँ यूपीए के तरफ से मीरा कुमार को अपना उम्मीवार बनाया था। इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी जमकर हुई थी जिसमें सबसे बड़ा नाम सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का था। इसके अलावा उनके छोटे भाई शिवपाल यादव ने भी पार्टी के निर्देशों से अलग जाकर रामनाथ कोविंद को वोट किया था। अब इसके बाद लोकसभा (loksabha) में मुलायम सिंह यादव ने एक हैरान कर देने वाला बयान दे डाला है।
ये भी पढ़ें, कानून-व्यवस्था के अपने ही एजेंडे में घिरी योगी सरकार!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
चीन ने कर ली है हमले की तैयारी (loksabha) :
- भारत और चीन के बीच इस समय डोकलाम सेक्टर में सीमा विवाद चरम पर चल रहा है।
- भारत वहाँ पर अपना अधिकार बता रहा है तो चीन भी पीछे नहीं हटना चाहता है।
- हालाँकि रक्षामंत्री अरुण जेटली कह चुके है कि मामले को बातचीत से सुलझा लिया जाएगा।
- मगर फिर भी चीन अपनी हरकतों से बाज आता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।
- इस मुद्दे को लोकसभा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जोर से उठाया।
- उन्होंने कहा कि चीन ने भारत पर अपने हमले की तैयारी कर ली है।
- भारत को समय रहते ही संभल जाना चाहिए वरना बहुत बुरा हो सकता है।
- उन्होंने कहा कि पूरा भारत देश इस समय दलाई लामा के साथ हो चुका है।
ये भी पढ़ें, नाई के उस्तरे से भी हो सकता है हेपेटाइटिस बी!
- भूटान देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी ही सरकार की है।
- मुलायम ने कहा कि सरकार बताये कि चीन मामले में देश ने क्या कार्यवाई की है।
- उन्होंने कहा कि हमारा असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है।
- चीन को तिब्बत देश दे देना हमारी सबसे बड़ी गलती थी।
- इस दौरान संसद के अन्य सदस्यों ने भी मुलायम के बयान का समर्थन किया।
- मुलायम सिंह यादव को इस समय बिहार का गवर्नर बनाये जाने की भी चर्चा चल रही है।
- उन्होंने समाजवादी पार्टी से अलग जाकर एनडीए के उम्मीदवार को वोट दिया था।
ये भी पढ़ें, विपक्ष के हंगामे ने रोकी सदन की कार्रवाही!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#mulayam singh statement
#mulayam singh yadav latest statement
#mulayam singh yadav new statement
#mulayam singh yadav statement
#sp leader mulayam singh yadav statement
#sp leader mulayam singh yadav statement in loksabha
#मुलायम सिंह यादव
#संसद में मुलायम सिंह का बयान
#संसद में मुलायम सिंह यादव का बयान
#सांसद मुलायम सिंह यादव