समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी के करहल पहुंचे. इस दौरान अखिलेश द्वारा मायावती और लालू के साथ मंच साझा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश कर रहे है उनसे पूंछो ,सामने आएगा तब बताएंगे.

ये भी पढ़ें:विश्व पर्यावरण दिवस पर CM करेंगे कूड़ा पृथक्करण योजना का शुभारम्भ!

अपनी राय दी हमने की पार्टी बैठ जाएगी-मुलायम

  • सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज करहल पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की.
  • अखिलेश के कांग्रेस के साथ रहने सवाल पर उन्होंने कहा ‘छोड़ो अभी कोई बात हो तब पूंछ लेना.
  • उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो केवल चर्चाएं है.’
  • यही नही अखिलेश से नाराजगी को लेकर कहा कि ‘अखिलेश क्यो सफाई दी रहे है,कब थी नाराजगी.’
  • उन्होंने बताया कि ‘शायद ही कोई दिन जाता है, अखिलेश सुबह आकर मिल के तब काम करता है.’
  • सपा संरक्षक ने आगे जोड़ा कि ‘पता नही क्या हो गया, लड़का है इसी बात को लेकर समझाता हूँ तो क्या विवाद हो गया.’

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाये गए निजी और अपर निजी सचिव!

  • उन्होंने कहा ‘गठबंधन हो रहा था कांग्रेस से मुझे पसंद नही था.’
  • मुलायम सिंह ने कहा ‘अपनी राय दी हमने की पार्टी बैठ जाएगी.’
  • बता दें कि अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि वो मायावती और लालू के साथ मंच साझा करेंगे.
  • इस बात पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि ‘अखिलेश कर रहे है उनसे पूंछो,हमारे सामने आएगा तब बताएंगे.’
  • बता दें की करहल में पूर्व MLC सुभाष यादव के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आये थे मुलायम.

ये भी पढ़ें :रिवर फ्रंट घोटाला: सुरेश खन्ना की कमेटी ने नेताओं को दी क्लीन चिट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें