मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे मुलायम :
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनके पिता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि वर्तमान समय में मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा सांसद हैं। कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं। डिंपल से पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी के जाने-माने नेता जनेश्वर मिश्र चुनाव लड़ा करते थे। अखिलेश ने कहा कि कन्नौज जनेश्वर मिश्र जी की सीट रही है इसलिए मैं चाहता हूं कि मुझे भी वहीं से लड़ने का मौका मिले।
ये चेहरा हो सकता है सपा प्रत्याशी :
अखिलेश के मुलायम के मैनपुरी से चुनाव लड़ने की बात कहकर सपा को मुश्किल में डाल दिया है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि आजमगढ़ सीट पर भाजपा से बाहुबली रमाकांत यादव को 2019 में उतारा जा सकता है। अगर रमाकांत चुनाव में उतरे तो सपा में उनके मुकाबले का कोई नेता मौजूद नहीं है। ऐसे में मुमकिन है कि सपा से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव या बलराम यादव को चुनाव में उतारा जाये। इसके अलावा जिलाध्यक्ष हवालदार यादव के नाम की भी चर्चाएँ हैं। हवालदार यादव 2014 में भी टिकट मिला था मगर ऐन मौके पर मुलायम सिंह यादव ने सपा से नामांकन कर दिया था। ऐसे में सपा को किसी बड़े और तगड़े चेहरे को प्रत्याशी बनाना होगा जिसकी पहुँच आम लोगों तक हो।