प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. जिसको लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसके लिए नगर निगम न केवल श्हह्र की सफाई करवाने में लगा है, बल्कि चौराहे और डिवाडर की रंगाई पुताई भी करवा रहा हैं. इसके अलावा नगर निगम पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 170 गाड़ियाँ भी किराये पर लेगा .
28 जुलाई से पीएम मोदी का दौरा:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 और 29 जुलाई को लखनऊ आ रहे हैं। पीएम के आगमन को लेकर शहर को सजाया जाने लगा है। जिन रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा उधर वॉल पेंटिंग भी कराई जा रही है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर नगर निगम चौराहों व डिवाडर के रंग-रोगन में जुट गया।
इसके लिए नगर निगम प्रशासन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लोहिया पथ मार्ग व शहीद पथ पर जगह-जगह पुलों व डिवाडर को साफ कर उसकी पुताई करवाने में लग गया है.
सफाई और रंग-रोगन में लगा नगर निगम:
बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 व 29 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रदेश भर के उद्योगपति भी शामिल होंगे. इसके मद्देनजर नगर निगम शहर को चमकाने में काम में लगा हुआ हैं. नगर निगम ने लगभग एक हजार कर्मचारियों की को इस काम में लगाया हैं.
सोमवार को दिनभर लोहिया पथ से हाईकोर्ट जाने वाला पुल, लोहिया पार्क के आसपास, राजीव चौक, शहीद पथ आदि स्थानों पर डिवाइडर को साफ कर उसकी पुताई हुई ।
इसके अलावा सड़क के किनारे झाड़ू लगाने के साथ नालियों की सफाई हुई और कूड़ा भी तत्काल उठाया गया।
मेहमानों के लिए नगर निगम ने किराए पर ली 170 गाड़ियां
शहर में पीएम के आगमन के साथ देश भर के मेयर और कई अधिकारी भी लखनऊ आने वाले हैं. इसके लिए भी नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी हैं. नगर निगम मेहमानों के लिए 170 गाड़ियाँ किराए पर मंगवायेगा.
इन गाड़ियों में मर्सिडीज से लेकर बोलेरो तक के वाहन शामिल हैं. सभी गाड़ियां 26 से 29 जुलाई तक के लिए नगर निगम ने बुक कर दी हैं. इसमें 10 मर्सिडीज, 25 फारच्यूनर, 30 हाण्डा सिटी, 35 इनोवा, 35 सियाज व 35 बोलेरों की अभी तक बुकिंग भी हो गयी है. बता दें कि ये गाड़ियां मेहमानों व उनके स्कार्ट में लगाई जाएगी।