नगर निगम ने वृंदावन में करदाताओं के लिए शुरू किया ऑनलाइन पोर्टल

मथुरा-

मथुरा वृंदावन नगर निगम के वृंदावन जोन में भी गृह कर, सीवर एवं जल कर ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा अब वृंदावन के कर दाताओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया। जिसका शुभारंभ मेयर डॉक्टर मुकेश आर्यबन्धु, महंत फूलडोल बिहारीदास, महंत हरीशंकर दास नागा, नाभापीठाधीश्वर सुतीक्ष्ण दास, स्वामी महेशानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर किशोरी शरण महाराज एवं उपसभापति राधाकृष्ण पाठक आदि के द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके साथ कर दाताओं को टीवी स्क्रीन पर पोर्टल के माध्यम से समझाया गया कि करदाता अब नवीनतम भुगतान की पद्धतियों का प्रयोग कर अपने गृह कर, सीवर एवं जल कर को किस प्रकार घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। इसके अलावा करदाता अब अपनी टैक्स सम्बन्धी जानकारी आदि के बारे में भी इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकेंगे। साथ ही बताया गया कि निगम के सभी कर संग्रहक को पीओएस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे करदाता के घर से भुगतान प्राप्त कर उन्हें रसीद दे सकेंगे।

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें