उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद से सियासी पारा चढ़ने लगा है
नामांकन के आखिरी दिन शशि तिवारी ने भरा पर्चा
सुलतानपुर ।
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद से सियासी पारा चढ़ने लगा है , जनपद में नामांकन का आज आखिरी दिन प्रत्याशी के पर्चा दाखिले का था । जिसमें नगर निकाय चुनाव में निरालानगर वार्ड नम्बर 22 से निर्दल प्रत्याशी के तौर पर निर्वतमान सभासद सुधीर तिवारी की माता शशि तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल कर विरोधियों की धड़कनें बढ़ा दी है । बताते चलें कि मौजूदा नगर निकाय चुनाव के दरमियान निरालानगर वार्ड नम्बर 22 महिला वर्ग के लिए आरक्षित है , मौजूदा समय में निर्दल प्रत्याशी शशि तिवारी के पुत्र सुधीर तिवारी निर्वतमान सभासद है इस वार्ड पर लगातार इनका एक दशक से कब्जा है । तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वार्ड प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता के दौरान अपने कार्यकाल के दौरान जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर वार्ड का नाम रोशन किया था । निरालानगर वार्ड के स्थानीय निवासी अंजनी तिवारी गुरूजी की मानें तो वह सभासद होने के साथ ही साथ एक कुशल समाजसेवी भी हैं जिन्होंने 38 वर्ष की आयु में 25 बार रक्तदान कर गरीबों व जरूरतमंदों की रहनुमा बनते भी नजर आए हैं । जबकि दूसरे स्थानीय नागरिक वीरेन्द्र विक्रम चतुर्वेदी मोनू की मानें तो निर्वतमान सभासद सुधीर तिवारी के कार्यकाल के दौरान व्यक्तिगत खर्च पर चार ठेलिया गाड़ी का संचालन संपादित कराया जो की पूरे कार्यकाल के दौरान निरालानगर वार्ड के प्रत्येक घर से कुड़ेकचरे के ढ़ेर को सुबह ही घर से एकत्रित कर वार्ड को स्वच्छ बनाने में एक बड़ा योगदान निभाया । देश में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के दौर स्वयं एक माह कोरोना से संक्रमित होते हुए भी हॉस्पिटल से एक माह बाद डिस्चार्ज होते ही क्षेत्र की जनता के सुचारू व समुचित व्यवस्था की कमान सम्भाल हुए निजी खर्च से 4 फॉगिंग मशीनों को खरीद कर वार्ड के प्रत्येक घरों को सेनेटाईज कराने का कार्य किया । इस बार निरालानगर वार्ड नम्बर 22 महिला वर्ग के लिए अनारक्षित है जिसके चलते निर्वतमान सभासद सुधीर तिवारी की मां शशि तिवारी पूर्व सभासद ने मैदान में उतर चुनावी विगुल फूंक दिया है ।
Report:- Gyanendra