उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदेश भर में स्वच्छता के मामले को लेकर ख़ासा गंभीर है. ऐसे में योगी सरकार के आने के बाद से ही सरकारी महकमों के साथ साथ इलाके में भी सफाई का बेहद ख़याल रखा जा रहा है.ऐसे में सफाई को लेकर नगर पालिका गाजीपुर कुछ ज्यादा ही संजीदगी में लग रही है. बता दें कि रोजाना साफ़ सफाई कार्य करने वाली नगर पालिका की गाड़ियों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम ‘GPS’ से जोड़ा जा रहा है. इससे इन गाड़ियों पर नज़र राखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा गेट से बैरंग लौटाए गए कमिश्नर!

सफाई कार्य के वाहनों की मूवमेंट पर पल पल पर रहेगी नज़र-

  • गाज़ीपुर नगर में हर रोज होने वाले सफाई कार्य पर पैनी नजर रखने की कवायद शुरू हो गई है.
  • इसके लिए सफाई कार्य से जुड़े सभी वाहनों को जीपीएस से जोड़ा जा रहा है.
  • चेयरमैन विनोद अग्रवाल ने आज जलकल कैंपस स्थित कैंप कार्यालय में मीडिया को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : वीडियो: एटीएस ने की मॉकड्रिल, विधानसभा में बुलेट प्रूफ बॉक्स!

  • उन्होंने बकायदा टीवी स्क्रीन पर उसे डिसप्ले कर के भी दिखाया.
  • विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस सिस्टम के जरिये सफाई कार्य में लगे सभी वाहनों पर पल-पल के नजर रखी जाएगी.
  • यहां तक कि वाहन किस मुहल्ले में और किस गली से गुजर रहा है इस पर भी नज़र रहेगी.

ये भी पढ़ें: मेरठ: SSP ऑफिस पर एक युवक ने की आत्मदाह की कोशिश!

  • साथ ही कहां कितनी देर रुका रहा है यह सब पता चलता रहेगा.
  • इससे यह शिकायत भी दूर होगी कि नगर पालिका के सफाई वाहन अमूक मुहल्ले में नहीं पहुंचते.
  • साथ ही सफाई कर्मियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा.

ये भी पढ़ें :हैक हुई रामपुर नगर पालिका की सरकारी वेबसाइट!

  • नगर पालिका के सफाई कार्य के लिए बेड़े में कुल 40 वाहन हैं.
  • इनमें टेंपो, ट्रैक्टर ट्राली, लोडर, जेसीबी वगैरह शामिल हैं.
  • पहले चरण में 24 वाहनों में जीपीएस लगा दिया गया है.
  • चेयरमैन ने दावा किया कि पूर्वांचल का यह पहली गाजीपुर नगर पालिका है जो सफाई कार्य में जीपीएस का इस्तेमाल शुरू की है.

ये भी पढ़ें :जांच के बाद मालूम होगा आग लगने के कारण-प्रमुख सचिव चिकित्सा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें