उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में दूसरे के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी को जिलाधिकारी ने पकड़ा। स्कूल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराने और परीक्षा केंद्र को डिबार किये जाने का किया संस्तुति बोर्ड से की है। वहीं अन्य जिलों में भी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन हाई स्कूल की हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा में कुल छह मुन्नाभाई पकड़े गए। इनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

परीक्षा के दूसरे दिन आज प्रथम पाली में प्रतापगढ़ के बैजनाथ प्रसाद ओझा इंटर कालेज मादुपुर पर परीक्षार्थी रोहित कुमार सुत रामदास के नाम पर परीक्षा दे रहा दूसरा फर्जी परीक्षार्थी राहुल कुमार को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने आज रंगे हाथ पकड़ लिया। यह फर्जी परीक्षार्थी हिंदी विषय में परीक्षा दे रहा था। गौरतलब है कि पहले दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में एक मुन्ना भाई एवं द्वितीय पाली में भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया था, जिनके विरुद्ध पुलिस में तहरीर दे दी गई है। पहले दिन की परीक्षा में कुल 11 नकलची पकड़े गए थे।

मथुरा में दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज राल के परीक्षा केंद्र पर सुबह नकल माफ़िया ने जमकर हंगामा किया। आरोपी ने परीक्षा केंद्र की खिड़की तोड़ दी और पुलिस को जमकर गालियां दीं और कंडे फेंके। आरोप लगाया कि केंद्र व्यवस्थापक अपने कुछ चहेते परीक्षार्थियों को नकल करवा रहे थे। भेदभाव पूर्ण नीति से गुस्सा भड़क गया ल। मौके पर पहुंचे भारी पुलिसबल ने बमुश्किल हंगामा करने वालों को खदेड़ा। तीन बाइकों को मौके से उठाकर चौकी ले गई। केंद्र व्यवस्थापक सतीश कुमार ने आरोप को अफवाह बताया है।

हरदोई में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सुबह अचानक परीक्षा केन्द्र देखने पहुंच गए। शहर के तीन परीक्षा केन्द्र देखने के बाद वह ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्र देखने निकल गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकल माफिया चिन्हित किए जा रहे हैं, एक भी माफिया नहीं बचेगा।

गौरतलब है कि विश्व की सबसे बड़े एजुकेशन बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई। इस बार की परीक्षा में कुल 67 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 37,12,508 छात्र जबकि 12वीं की परीक्षा में 30,17,032 छात्र 8549 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष रुप से कराये जाने को लेकर बोर्ड के अधिकारी तमाम दावे दे रहे हैं।

बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए यूपी सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं साथ ही संबंधित जिले के अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल को भी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा जहां 6 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेंगीं। वहीं इण्टर की परीक्षायें 6 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगीं। गौरतलब है कि पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें