राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में (missing girl) दिल को झकझोर देने वाली एक घटना प्रकाश में आयी है। यहां सोमवार शाम घर से लापता एक 6 साल की मासूम बच्ची का मंगलवार को नाले में अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया।
वीडियो: योगी की 100 दिन की सरकार में केवल जनता से धोखेबाजी!
- स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से अस्त-व्यस्त हालत में बाहर निकलवाया।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की अपहरण के बाद हत्या की गई है।
- परिजनों ने रेप की भी आशंका जताई है।
- हालांकि ठाकुरगंज पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
- पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिये हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इलाके के नशेड़ियों से भी पूछताछ कर रही है।
रंगदारी मांगने के आरोप में सेना का जवान बंदी!
शाम से लापता थी मासूम
- जानकारी के मुताबिक, मिश्रिख पलिया कैटर कॉलोनी गूंगा-बहरा अस्पताल के पास रहने वाले इरफ़ान अपनी पत्नी बेटी शबा (6) और डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ रहते हैं।
- सोमवार शाम को शबा दुकान से कुछ खाने के लिए अपने पिता से कह रही थी।
- परिजनों के अनुसार, उस वक्त शबा ने बनियान और लेगइन पहन रखी थी।
- चूंकि उसके पिता स्नान कर रहे थे तो उन्होंने कहा बेटी थोड़ा रुक जाओ नहाके दुकान पर चलते हैं।
- इतनी देर में बेटी घर से निकल गई और वापस नहीं आई।
- बेटी के काफी देर तक वापस ना आने के बाद परिजन बेहाल हो गए।
- उन्होंने पुलिस को सूचना देकर उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।
बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मारी!
- परिजनों ने इसकी सूचना फोटो के साथ स्थानीय मीडियाकर्मियों की मदद से सोशल साइट्स पर भी दी लेकिन कोई पता न चल सका।
- मंगलवार सुबह घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित नाले में एक बच्चे का औंधे मुंह अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव निकलवाकर जब पहचान करवाई तो मृतका के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
- बेटी की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस (missing girl) मामले की गहनता से पड़ताल कर हत्यारे की तलाश में जुट गई है।
परिवार वालों से मिले एसएसपी
- वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
- यहां पूछताछ के बाद उन्होंने पोस्टमार्टम हॉउस पर मौजूद मृतका के परिवार वालों से पूरी जानकारी ली।
- एसएसपी ने हत्यारे को जल्द पकड़ने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया।
डीजीपी के 45 दिन का कार्यकाल: देखें आंकड़ों में फर्क!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#6 साल की लड़की
#6-year-old girl
#found dead bodies in the river
#girl found dead in thakurganj
#Kidnapped
#ladki ki rape ke bad hatya
#Lucknow Police
#murder in thakurganj lucknow
#Murdered
#Raped
#thakurganj me ladki ki hatya
#Thakurganj police station
#अपहरण
#ठाकुरगंज थाना
#नाले में शव मिला
#बलात्कार
#लखनऊ पुलिस
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.