शहर कोतवाली क्षेत्र में कथावाचक की अपहरण कर हत्या किये जाने के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व बीजेपी नेता मुनीश मिश्रा व उनके भाई सहित तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
क्या है पूरा मामला:
मृतक की पत्नी सीता देवी ने दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि मुनीश मिश्रा निवासी कादरी गेट नगला पजाबा की गलत आदतों के कारण उन्होंने उनका मकान छोड़ दिया था। कुछ सामान किराये के कमरे में ही रखा था, जिसे उनके पति हरीओम शर्मा लेने गये तो मुनीश मिश्रा ने गाली-गलौज कर भगा दिया। हरिओम व उसका पुत्र सनी लाल दरवाजे से जा रहे थे तभी मुनीश मिश्रा उनका भाई कल्लू आदि लोग आये और मारपीट कर हरिओम को ई-रिक्शा में लादकर ले गये।
सीता ने कहा है कि जब उसका पुत्र सनी उनके घर गया तो मुनीश ने 50 हजार रुपयों की मांग की है यह बात सनी ने अपनी माँ को बतायी। आरोप है की जबतक सीता अपने गहने व टीवी आदि लेकर मुनीश मिश्रा के घर गयी तब तक उसके पति को मुनिश ने मारपीट कर घर के बाहर फेंक दिया था। मुनीश ने गहने और रूपये आदि भी सीता से ले लिये। सीता ने बताया कि वह अपने पति को लेकर लोहिया अस्पताल गयी जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सीता ने कहा है कि जब उसका पुत्र सनी उनके घर गया तो मुनीश ने 50 हजार रुपयों की मांग की है यह बात सनी ने अपनी माँ को बतायी। आरोप है की जबतक सीता अपने गहने व टीवी आदि लेकर मुनीश मिश्रा के घर गयी तब तक उसके पति को मुनिश ने मारपीट कर घर के बाहर फेंक दिया था। मुनीश ने गहने और रूपये आदि भी सीता से ले लिये। सीता ने बताया कि वह अपने पति को लेकर लोहिया अस्पताल गयी जंहा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला:
पुलिस ने मुनीश मिश्रा उनके भाई कल्लू व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 302 व 364 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस जाँच में जुटी है। लोहिया अस्पताल में तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक को उसका पुत्र लेकर आया था। उनका परीक्षण करने के बाद जब पल्स नहीं मिली तो उस बुजुर्ग को उसको मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दे दी।
पुलिस सूत्रों की माने तो प्रथम जांच में एक बात सामने आई है कि मुनीश का रुपया जरूर मृतक के ऊपर चाहिए था लेकिन मोहल्ले वालों से जानकारी करने पर पता चला है कि मारपीट नही की गई लेकिन हो सकता है कि डर की बजह से अटैक पड़ने से मौत हो गई हो।पीड़ित पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसी से स्थिति साफ हो सकेगी। लेकिन यह हत्या का मामला भाजपा नेता से जुड़े होने के कारण अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी जिले के आलाधिकारी बोलने को तैयार नही है।