प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (atique ahmed) मामले से जुड़े बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद की फाइल फिर से खोली गई है. इस फाइल में अब अतीक के लिए काम करने वालों के नाम भी जुड़ेंगे . ये नाम सूची में गैंग मेंबर के तौर पर जोड़े जाएंगे. बता दें कि अभी तक नाम न आने से ये लोग गुंडागर्दी कर रहे थे. लेकिन अब नाम जुड़ने से इलाहाबाद में इसके अपराधों पर लगाम लग जाएगी. लेकिन अतीक की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं.
महिला ने अतीक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा (atique ahmed)
पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला पर मंगलवार को हमला किया गया था. जमीन कब्जे का विरोध करने पर पहुंची महिला को जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता की शिकायत पर धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीओ श्रीशचंद्र ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ की जा रही है.
केस दर्ज कराने वाली महिला को धमकी दे रहे अतीक के गुर्गे (atique ahmed)
झलवा निवासी नरेन्द्र उर्फ नानू कुशवाहा और उसकी मां सूरजकली उर्फ सूर्यकली को 20 मार्च 2016 को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी. नरेन्द्र की जांघ में और उसकी मां सूरजकली के कंधे पर गोली लगी थी. इस केस में करोड़ों की प्रॉपर्टी का विवाद बताते हुए पीड़ित ने अतीक अहमद, कपिल समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. धूमनगंज पुलिस ने सूरजकली केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद और अशरफ दोनों को आरोपित किया है. सूरजकली का आरोप है कि उसकी जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है. मंगलवार को उसने जमीन पर कब्जा करने वालों का विरोध करने पहुंची तो भू माफिया ने फायरिंग कर दी. पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें इस केस के कारण और भी बढ़ती जा रही हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें