राजधानी में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा मामला काकोरी थाना क्षेत्र का है, यहां मस्जिद के अंदर मुअज्जिन की गला रेतकर हत्या कर दी गई। जब मस्जिद में लोग सुबह की नमाज पढ़ने गए तो उसका खून से लथपथ शव देख घबरा गए। इसकी सूचना मिलते ही मस्जिद में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की हत्या क्यों और किसने की इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी, डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठे किये। एसएसपी दीपक कुमार ने इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का शक किसी करीबी पर ही गहरा रहा है। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस कई बिंदुओं को जोड़कर छानबीन कर रही है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
कुशीनगर जिला का रहने वाला था इम्तियाज
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिला के पतहेरवा थाना क्षेत्र के गांव हरबुत बेलही निवासी इम्तियाज (60) पुत्र जफर तीन साल से काकोरी के महिपत मऊ गांव में रह रहा था। यहां वह अमेठिया आलू स्टोर के सामने वाली मस्जिद में रहकर उसकी साफ-सफाई और देखरेख का काम करता था। इसके अलावा वह मिस्त्री का भी काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि मंगलवार को इम्तियाज का दामाद सलामत उससे मिलने आया था। उसके साथ दोनों ने मिलकर रात को खाना खाया। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। ससुर-दामाद में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद रात में ही घटना को किसी ने अंजाम दे दिया।
फरार दामाद पर हत्या का आरोप
सुबह की जब नमाज नहीं हुई और इम्तियाज काम पर भी नहीं गया, तो वहीं के दो मजदूर मस्जिद पहुंचे। लोगों का कहना है कि इम्तियाज ही भोर में 4:40 पर फजीर की नमाज पढ़ता था लेकिन बुधवार को नमाज पढ़ने की आवाज नहीं आई। बुधवार सुबह करीब 8:00 बजे अन्य मिस्त्री इम्तियाज को लेने पहुंचे। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो लोग मस्जिद के अंदर पहुंचे। वहां का हाल देख मिस्त्री चीखते हुए बाहर भागे। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मस्जिद के अंदर पहुंचे यहां देख वह भी दंग रह गए। लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि इम्तियाज का शव पड़ा है। धारदार हथियार से गले पर काटने का निशान है। स्थानीय लोगों ने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर पड़ताल कर दामाद की तलाश में जुट गई है। वहीं मौत की खबर सुनते मृतक के परिजनों कोहराम मचा हुआ है।