राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कल्लीपूरब गांव मे देशी शराब के ठेके पर गुरूवार की देर शाम ट्रैक्टर चालक की हत्या करके फेंका गया शव लहूलूहान हालत में पड़ा मिला। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचें परिजनों ने दस हजार रूपये गायब देख लूट के बाद पीट-पीटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस हत्या की बात को नाकार कर फेफड़ों की बीमारी से मौत की बात कहकर पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
घर से भट्ठे पर जाने की बात कहकर निकला था मृतक
- जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कल्लीपूूरब के मजरा टिकरा गांव निवासी कामता रावत (42) पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम गांव मे स्थित ईंट भट्ठे पर टैक्टर चलाता था।
- पत्नी रानी का आरोप है कि गुरुवार की शाम छह बजे एक व्यक्ति का फोन आने के बाद भट्ठे पर जाने की बात कहकर पति घर से निकला था।
- लेकिन डेढ घंटे बाद गांव के लोगों ने देशी शराब ठेके पर बुरी तरह लहूलूहान हालत मे पति के पड़े होने की सूचना दी।
- जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो शराब ठेके के आसपास काफी खून फैला होने के साथ पति मरणासन्न हालत मे पड़े थे।
- बगल मे खाली पर्स व पीठ के नीचे मोबाइल पड़ा हुआ था।
- पति के पर्स में रखे जानकारी के अनुसार दस हजार रूपये गायब मिले थे।
- पर्स में मात्र मौके पर बीस रूपये मिले थे।
- आनन-फानन मे निजी वाहन से पास के नर्सिगं होम लेकर गये।
- जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
- पत्नी का आरोप है कि रुपयों को लेकर पति की पीट-पीट कर हत्या की गयी है।
- वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुचें इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने मौके पर पंहुचकर शराब ठेके के आसपास 20 मीटर के दायरे मे फैले मृतक के खून को देखने के साथ ठेके के सेल्मैन से पुछताछ की।
- इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच मे मृतक चालक कामता के फेफड़ों के बीमारी से ग्रसित होने का पता चला है।
- अत्यधिक शराब पीने के चलते चलते ब्लडिगं होने से मौत की आशंका है।
- परिजनों ने पर्स से पैसे गायब देखकर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।
- शव का पचंनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
- पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
शराब ठेके के पास मिला खून
- मृतक कामता के बेटे अरूण का कहना है कि पिता खेतों मे गेंहू बोने के लिये बीज खरीदने के लिये कल्ली पश्चिम में स्थित आर्यावर्त बैक में अपने खाते से गुरूवार की सुबह दस हजार रूपये निकाल कर लाये थे जो उन्होने पर्स मे ही रख रखे थे।
- वहीं दूसरी ओर शराब ठेके की खिड़की के पास मृतक कामता का शव मिलने वाली जगह पर काफी खून फैला मिला है।
- इसके साथ साथ परिसर में 20 मीटर के करीब दायरे मे नल सहित शराब पीने की जगह सहित चार जगह फैला खून पैसों के लालच मे पीटकर हत्या किये जाने की ओर इशारा कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें