[nextpage title=”Murder” ]
इधर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए ‘यूपी 100 UP’ का उद्घाटन कर रहे थे। उधर राजधानी के मड़ियांव थाना में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की उसी के घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यही नहीं बुजुर्ग की हत्या के बाद हत्यारों ने घर में लूटपाट भी की और फरार हो गए। घटना के वक्त वृद्ध अपने घर में अकेला था। घर वापस आने पर जब मृतक के बड़े बेटे ने घर की अलमारियां खुली देखी तो पिता के कमरे में गया। कमरे में प्रवेश करते ही उसके होश उड़ गए क्योंकि बुजुर्ग पिता का शव बेड पर पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”Murder” ]
यह है पूरा मामला
https://www.youtube.com/watch?v=yc5KZVoTK0o&feature=youtu.be
- जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग से फिटर के पद से लगभग 14 वर्ष पूर्व रिटायर हुए रमेश चंद्र सक्सेना (74) मड़ियांव के मोतीपुरम, फैजुल्लागंज में पत्नी पुष्पा, बड़े बेटे राजेश उर्फ संजू, बहू नेहा व दो पोतियों संग रहते थे।
- घर के बगल में ही रमेश का मंझला बेटा सुधीर अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चों संग रहता है।
- जबकि सबसे छोटा बेटा सुजीत उर्फ अजय पारा में रहता है।
- मृतक रमेश का बड़ा बेटा और छोटा बेटा प्रॉपर्टी का काम करते हैं जबकि मंझला बेटा चिकन के कपड़ो का व्यापार करता है।
- राजेश ने बताया कि इनकी पत्नी नेहा क्षेत्र के ही एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है और उनकी दोनों बेटिया भी उसी विद्यालय में पढ़ाई करती हैं।
घर पर अकेला था बुजुर्ग
- बकौल संजू शनिवार को उनकीं पत्नी और दोनों बच्चे स्कूल गए थे जबकि उनकी मां पुष्पा पिछले पांच दिनों से इलाज के लिए बहन पूनम के घर पीरबुखार में थी।
- शनिवार सुबह लगभग 11 बजे संजू अपने पिता की दवा लेने चौक गए थे और बुजुर्ग पिता घर पर अकेला था।
- दोपहर लगभग 12:30 पर संजू घर वापस आया और दरवाजा खोलकर गैलरी से अपने कमरे में चला गया।
- कमरे में पहुंचने पर उसने देखा की अलमारी खुली थी और सामान बिखरा हुआ था।
- इसके बाद संजू पिता के कमरे में गया तो वहां की भी अलमारी खुली थी और संजू के पिता का शव बेड पर पड़ा था।
गला था कसा मुंह में ठूंसा था कपड़ा
- संजू ने बताया कि मृतक का गला तहमद से कसा हुआ था जबकि मुंह में सफेद रंग का कपडा ठूंसा हुआ था।
- संजू ने शोर मचाया तो पड़ोस से भाई सुधीर और मोहल्लें की भीड़ इकठ्ठा हो गई।
- घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार, सीओ अलीगंज मीनाक्षी गुप्ता समेत फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंच गए।
- पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
- फिलहाल पीड़ित परिजनों द्वारा यह नही बताया गया है कि घर से कितना और क्या सामान गायब है।
- मौके से फोरेंसिक टीम ने भी सैम्पल लिए है। मामले की जांच की जा रही है और उम्मीद है घटना का खुलासा जल्द किया जा सकेगा।
[/nextpage]