उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मौका मिलते ही वह संगीन वारदातों को अंजाम दे बैठते हैं और पुलिस खाक छनती रह जाती है। इसकी ताजी मिसाल बिजनौर के नजीबाबाद में उस वक्त देखने को मिली जब तीन हथियार बंद बदमाशों ने एक राशन डीलर की घर में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। गुस्साए लोगों ने पहले तो नेताओं के होर्डिंग फाड़कर आग के हवाले कर दिए और बाद में पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की कर जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख कई थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
यह है घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मजीदगंज इलाके में रहने वाले इमरान नामक राशन डीलर की मंगलवार देर शाम तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
- हत्या करने के बाद पुलिस पहुंचने से पहले हत्यारे फरार हो गए।
- इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई और सैकड़ों लोग सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे।
- पहले तो भीड़ ने विधायक तसलीम अहमद सहित कई नेताओ के होर्डिंग फाड़ कर आग के हवाले कर दिए और बाद में पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की।
- मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार साहनी, एसपी सिटी एमएम बेग कई थानों पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
पति के मौत के सदमें में पत्नी ने काटी हाथ की नश
- घटना के बाद मृतक इमरान की पत्नी ने अपने हाथ की नस काट ली।
- जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम को चार नकाबपोश बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाया और घर में आराम कर रहे इमरान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
- परिजनों का यह भी आरोप है कि इमरान पर डेढ़ महीना पहले 31 अक्टूबर को सुबह के समय बाइक सवार बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला किया था जिससे इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया था।
- इस हमले में भी मृतक की पत्नी रुबिया ने तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया था और आज बदमाशो ने घर में घुसकर उस की हत्या कर दी।
- अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे प्रोपर्टी और पुरानी रंजिश बताई जा रही है।