लखनऊ। राजधानी के सआदतगंज में एक महिला की लूट के बाद हत्याकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भतीजे आसिफ ने मोहल्ले के रहने वाले सैफ व दानिश पर हत्या किए जाने की आंशका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Woman Found Dead)
सउदी अरब में नौकरी करता है पति (Woman Found Dead)
- जानकारी के अनुसार, खरियाही वजीरगंज थाना सआदतगंज निवासी अशफाक खान की पत्नी कमरूल निशा उर्फ सायरा बानो (38) अकेली घर पर रहती थी।
- उनके पति अशफाक छह साल से सउदी अरब में नौकरी कर रहे हैं।
- बीते सोमवार को अशफाक ने अपनी पत्नी सायरा को फोन किया तो उनका फोन नहीं उठा।
- उसके बाद पड़ोस में रहने वाले रेहान को फोन किया।
- जब रेहान अशफाक के घर गया तो देखा कि अंदर कमरूल निशा उर्फ सायरा मृत अवस्था में बेड़ पर पड़ी थी।
- आनन-फानन में रेहान ने अशफाक व अशफाक के भतीजे आशिफ को फोन किया।
- आशिफ घर पहुंचा और उसने देखा कि कमरे में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
- इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- वहीं आशिफ ने लूटपाट के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए सैफ व दानिश पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
- आशिफ का कहना है कि दो दिन पहले विदेश से 50 हजार रुपए आया था।
- घर से सोने की चैन, बुंदा और 50 हजार रुपए गायब है।
- मृतका का विवाह 12 साल पहले हुआ था।
- मृतका के कोई संतान नहीं थी।
- सैफ व दानिश कारोबार के लिए रोजाना उधार पैसे मांगने आते थे, लेकिन सायरा ने उन्हें पैसे नहीं दिए।
- पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
- शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं थे। (Woman Found Dead)