लखनऊ-महोत्सव में चौथे दिन भी काफी भीड़ रही। नोट बंदी होने से लोग सामान तो बहुत कम खरीद रहे हैं। लेकिन घूम-टहल कर ही पूरा आनंद ले रहे हैं। शुक्रवार 25 नवंबर से शुरू हुए लखनऊ महोत्सव-2016 की ताजा तस्वीरें और खबर सबसे पहले आप uttarpradesh.org पर मिलेगी। क्योकि पूरे महोत्सव की महाकवरेज करने के लिए महोत्सव में हमारी पूरी टीम लगी हुई है। आप तक पल-पल की अपडेट पहुंचाने के लिए हमारे चार कैमरे महोत्सव पर नजर बनाये हुए हैं। जिनके माध्यम से हम आप को बेहतरीन तस्वीरें दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=O25–YaRVkY&feature=youtu.be
चौथी शाम महोत्सव में बही सुरों की रसधार
- लखनऊ महोत्सव की चौथी शाम को मुख्य पंडाल में जहां म्यूजिशियन शंकर, एहशान, लॉय ने अपने सुरों की रसधार बहाई।
- वहीं पश्चिम बंगाल में ‘यंग टैलेण्ट कम्पीटीशन’ समेत शास्त्रीय गायन की कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुखर्जी ने कार्यक्रम में श्रोताओं को रससिक्त करने के लिए राग जोग का आश्रय लिया।
- उन्होंने मध्य लय में बंदिश ‘साजन मोरे घर आये’, और द्रुत लय में ‘घड़ी पल छिन न सुहाये’ सुनायेंगी।
- इसके बाद वह राग भैरवी में पारम्परिक भजन सुनाया।
- उनके साथ तबले पर पार्थ प्रतिम मुखर्जी और हारमोनियम पर कमला कान्त ने साथ दिया।
- लखनऊ महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में भरतनाट्यम, तबला वादक और शास्त्रीय गायकों ने परफार्मेंस से दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
- कभी कृष्ण की लीला, कभी तबलों की अनूठी जुगलबंदी, तो कभी मनमोहक शास्त्रीय गायन।
- कलाकारों की एक के बाद एक शानदार परफार्मेंस का दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
[ultimate_gallery id=”32080″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें