उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक मौलवी अपनी पत्नी से बेहद परेशान हैं। मौलवी अपनी बेगम से इतना तंग हो गए कि उन्होंने इसकी शिकायत जिले के डीएम से की है। एक मौलवी के लिए उनकी दाढ़ी और बेगम में से एक चुनने की नौबत आ गई है। मौलवी की बेगम ने उसे अपनी दाढ़ी और खुद में से एक को चुनने के लिए कहा है।

  • 36 साल के मौलवी अरशद बदरुद्दीन का कहना है कि उनकी बीवी ने मांग की है कि वह शेव करवा लें, नहीं तो वो खुदकुशी कर लेंगी।
  • अरशद ने बताया कि उन्हेंडर है कि अगर उनकी पत्नी ने कोई उलटा-सीधा कदम उठाया तो वह फंस सकते हैं।
  • मौलवी ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं पेशे से एक इमाम हूं, इस्लाम का सच्चा समर्थक हूं।
  • मौलवी ने बताया, मैंने साल 2001 में पलखुवा की सहाना से निकाह किया था, शादी के तुरंत बाद वह मुझसे मेरी दाढ़ी हटवाने की मांग करने लगीं’।
  • पीड़ित मौलवी ने कहा ‘मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं हैं।
  • मौलवी ने बताया कि जब कुछ दिन पहले मैंने उन्हें डांटा तो वह रोने लगीं और उन्होंने बच्चों को जहर देकर सुसाइड करने की धमकी तक दे दी है।

डीएम से बेगम की काउंसलिंग की मांगः

  • अरशद बदरुद्दीन ने डीएम पंकज यादव से मिलकर मांग की है कि उनकी बेगम का परिवार  कल्याण विभाग में किसी तरह कोई काउंसलिंग करवा दें।
  • मौलवी को डर है कि बेगम ने कोई ऊंटपटांग हरकत की तो बाद में वह कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। इसलिए उन्होंने डीएम को पत्र लिखा।
  • मौलवी ने लिखा है कि इतना ही नहीं, बेगम स्मार्टफोन ले आई और अब वह गैर मर्दों से दिन-रात बात करने में लगी रहती है।
  • मौलवी ने बताया कि उनकी बेगम को सलमान-शाहरुख की तरह क्लीन शेव वाले मर्द पसंद हैं।

पहले भी कर चुकी है खुदकुशी की कोशिशः

  • मौलवी ने बताया कि ईद पर बेगम खुद के लिए और बच्चों के लिए पश्चिमी सभ्यता वाले कपड़े खरीदने की जिद कर रही थी।
  • इसके बाद मौलवी के साथ बाजार चलने से मना करने पर उन्होंने फिर खुदकुशी की बात की।
  • मौलवी ने बताया कि ईद के अगले ही दिन बेगम ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और पंखे से लटकर खुदकुशी करने की कोशिश करने लगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें