भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानो पर कार्यवाही के बाद जंहा देश भर में खुशिया मनाई जा रही है | वंही उत्तर प्रदेश के मुस्लिम समाज के लोगो में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । मुज़फ्फरनगर में गुरुवार दिन भर लोग टेलीविजन पर सेना की कार्यवाही देखते रहे । देर शाम जब लोगो को जानकारी मिली की भारतीय सेना ने POK में घुसकर आतंकी ठिकानो पर हमला करते हुए 40 आतंकियों को मार गिराया है । तो लोगो की ख़ुशी का बांध टूट पड़ा ।

मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथो में तिरंगा लेकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया

  • POK पर कार्यवाही के तुरंत बाद मुज़फ्फर नगर में  लोगों की ख़ुशी का बांध टूट पड़ा
  • सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के  बच्चे ,बूढ़े और जवान सड़को पर आ गए
  •  हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे|
  • हाथो में तिरंगा लिए एक दूसरे का मुंह मीठा कराने लगे ।
  • शहर को सभी चोराहो पर देश भक्ति के जज्बे को देखा जा सकता था ।
  • कंही आतिशबाजी कर लोग 18 का बदला 40 से लेकर जश्न मना रहे थे ।
  • मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाके सरवट के मदीना चोंक पर
  • देर रात तक सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगो ने ढोल नंगाड़ो पर जमकर डांस करते हुए
  • भारतीय सेना की हौसला अफजाई की ।
  • ख़ुशी मना रहे इरफ़ान मलिक ,इरशाद और नोशाद का कहना है की पाकिस्तान बार बार आतंकवाद फैला रहा है ।
  • अभी उन्होंने हमारी आर्मी के 18 जवानों पर हमला किया था जिसमे हमारे कई जवान शहीद हो गए थे ।
  • इन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है हमने पाकिस्तान के अंदर घुसकर इनके 40 आतंकी मार गिराए है ।
  • मुस्लिम युवक नोशाद का कहना है की आज ख़ुशी की वजह बहुत बड़ी है
  • आज तक पाकिस्तान ये सोचता था की में हिंदुस्तान को कोई भी नुकसान पहुंचा सकता हूँ
  • हमेसा पीछे से वार करता था पर आज हमने और हमारी सेना ने
  • पाकिस्तान के घर में घुश कर सामने से वार किया है ।
  • पाकिस्तान ये समझ ले की हिंदुस्तान जब भी वार करता है तो सामने से वार करता है ।
  • हम समय समय पर पाकिस्तान को जवाब देते रहेंगे ।
  • इक़बाल प्रधान का कहना है की अब से कुछ दिन पहले उन्होंने हमारे सुरक्षा कर्मियों पर हमला किया था ।
  • और हमारे 18 जवान शहीद हो गए थे आज उसे मुंह तोड़ जवाब दिया गया है ।

अन्य ख़बरों में

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें