Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुस्लिम-हिंदू दंपति के पासपोर्ट विवाद की सच्चाई

Muslim-Hindu couple passport dispute matter Passport officer

पासपोर्ट ऑफिसर द्वारा हिन्दू-मुस्लिम दंपति के साथ अभद्रता के मामले में जहाँ एक ओर दंपति को पासपोर्ट आज जारी हो गया और अधिकारी का तब्दला कर दिया गया, वहीं अधिकारी विकास मिश्रा और प्रत्यक्षदर्शी ने महिला के आरोप को बेबुनियाद बताया. uttarpradesh.org की टीम ने जब प्रत्यक्षदर्शी से बात की तो उसने अधिकारी द्वारा महिला से अभद्रता करने को लेकर साफ़ इनकार कर दिया.

किसी ने नहीं देखा अधिकारी को महिला पर चिल्लाते:

लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस में धर्म के नाम पर अपमानित किये जाने का आरोप लगाने वाली महिला तन्वी सेठ काफी सुर्खियों में आ गयी हैं. ये मामला भी मीडिया में वाद विवाद का मुद्दा बन गया. हिन्दू मुस्लिम दंपति ने लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय में अधिकारी पर आरोप लगाया कि क्योंकि उनके पति मुश्लिम हैं और उनका नाम हिन्दू है इसलिये उनके नाम का इश्यु बनाते हुए अधिकारी ने अभद्रता से बात की.

जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा का तबादला कर दिया गया. साथ ही उनको कारण बताओं नॉटिस भी जारी हुआ. दंपति को आज उनका पासपोर्ट भी जारी कर दिया गया. लेकिन uttarpradesh.org की पड़ताल से कुछ नये खुलासे सामने ए हैं.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=fDc0uYm1Qv8″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/BeFunky-collage-6.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

हमारी टीम ने जब दंपति के आरोपों की सच्चाई जाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो उनके आरोपों के विपरीत जानकारी मिली.

प्रत्यक्षदर्शी ने अधिकारी के चिल्लाने की बात से किया इंकार: 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने जो उसी दिन कार्यलय में मौजूद थे और पूरी घटना देख रहे थे, ने साफ़ किया कि अधिकारी ने किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की थी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महिला से अधिकारी अच्छे से बात कर रहे थे. महिला के दस्तावेजों में कुछ दिक्कत थी जिसे लेकर दोनों में बाते चल रही थी.

जिसके बाद अधिकारी ने महिला और उनके पति को एपीओ यानी असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी के पास भेज दिया. अधिकारी ने कहा कि एपीओ के निर्णय के आधार पर काम हो जायेगा. क्योंकि दस्तावेजों में दिक्कत है और इससे आगे चल कर परेशानी हो सकती हैं.

महिला कर रही है दो नामों का इस्तेमाल:

प्रत्यक्षदर्शी जिसका नम्बर महिला के बाद था ने बताया कि महिला के एपीओ ऑफिस में जाने के बाद मेरी बारी आई तो मैंने विकास मिश्रा को दूसरे अधिकारी से बात करते हुए सुना जो कह रहे थे कि महिला पासपोर्ट और दस्तावेजों में दो अलग अलग नामों का इस्तेमाल कर रही हैं और इसे ही जारी रखना चाहती हैं.

बता दें कि तन्वी सेठ के निकाहनामे में उनका नाम शादिया अनस हैं. इसी को लेकर अधिकारी उनसे अपने निकाह नामे के नाम का उपयोग पासपोर्ट में करने को कह रहे थे, लेकिन महिला के न मानने पर उसे एपीओ के पास भेज दिया.

पासपोर्ट अधिकारी ने बताया:

वहीं इस पूरे प्रकरण में जिस अधिकारी पर महिला ने आरोप लगाया उनका कहना है कि मैंने महिला से कहा कि शादिया अनस जो भी उनके निकाहनामा में नाम दर्ज है, उसे लगायें, लेकिन तन्वी सेठ ने मना कर दिया.

विकास मिश्रा ने बताया कि हमें यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से जांच करनी होती है कि पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति अपना नाम तो नहीं बदल रहा.

क्या हैं मामला:

तन्वी को अपने परिवार के साथ विदेश जाना है. जिसके लिए वे अपना पासपोर्ट बनवाना चाहती हैं. 19 जून को अपने पति अनस सिद्दीकी के साथ उन्होंने फॉर्म भर कर जमा किया था और अगले दिन ही उन्हें पासपोर्ट ऑफिस से इंटरव्यू के लिए बुलावा आया.

वहां उनसे पूछा गया, ”आपके साथ तो प्रॉब्लम है. आपने मुस्लिम से शादी की है तो आपका नाम तन्वी सेठ कैसे हो सकता है? यह आपकी ड्यूटी है, आप अपना नाम बदलवायें.”

महिला के पति ने भी लगाये आरोप:

जिसके बाद तन्वी सेठ ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर कार्रवाई करने की मांग की. इतना ही नहीं उनके पति अनस सिद्दीक़ी ने भी आरोप लगाया कि पासपोर्ट अधिकारी में उनसे अपना धर्म परिवर्तन करवा लेने को कहा.  इतना ही नहीं दंपति ने शिकायती मेल भी भेजा.

https://twitter.com/tanvianas/status/1009353189852958720

तन्वी के पति से पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि मुझे अपना धर्म बदलना चाहिए और 7 फेरे ले लेने चाहिए।

बता दें कि तन्वी सेठ के पति का नाम अनस सिद्दीक़ी हैं. अब से 12 साल पहले यानी 2007 में दोनों ने लव मैरिज किया था. अनस का पासपोर्ट रिन्यू होना था.

उनका कहना है कि पासपोर्ट ऑफ़िस के एक कर्मचारी विकास मिश्रा ने उन्हें धर्म बदलने को कहा. उन्हें हिंदू बन कर अपनी पत्नी से सात फेरे लेने को कहा. अनस की मानें तो तन्वी जब अपना आवेदन लेकर विकास के पास पहुंची. वो जोर जोर से चिल्लाने लगा.

फॉर्म में पति के कॉलम में मुस्लिम नाम देख कर विकास गुस्सा होकर हंगामा करने लगा जिसको देख कर अनस भी वहां पहुंचे. उनका आरोप है कि विकास ने उन्हें भी डांटा.

जिसके बाद पासपोर्ट ऑफिस ने मामले पर कार्यवाई करने का आश्वासन दिया. पासपोर्ट और वीसा विभाग के सचिव डी.एम. मुद्द्लय ने भी जल्द कार्रवाई की बात कही.

महिला के आरोप के बाद अधिकारी विकास मिश्रा का ना केवल तबादला कर दिया गया बल्कि उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया हैं.

वहीं तन्वी सेठ और उनके पति को आनन फानन में आज पासपोर्ट जारी कर दिया हैं.

पासपोर्ट ऑफिसर पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप, अफसर का हुआ तबादला

Related posts

पावर कार्पोरेशन ने किसानों की बिजली दरों में की व्यापक बढ़ोत्तरी

Sudhir Kumar
7 years ago

बाराबंकी जिला संवाददाता दिलीप तिवारी का अपहरण

Shivani Awasthi
6 years ago

अखिलेश सड़कों की बात करते हैं, मैं आया हूं तो रास्ते में गड्ढे ही गड्ढे मिले- ओवैसी!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version