चौंकिए मत! ये 21वीं सदी का भारत है जहाँ आज भी बेटी पैदा होना एक कलंग माना जाता है. जहाँ समाज में बेटी और बेटे को समान सुविधा और समान अधिकार देने की वकालत होती है वहीँ बेटी पैदा होने के कारण इसका सारा इल्जाम उसकी माँ को दिया जाता है. माँ को बुरी तरह मारा-पीटा जाता है, उसे जलील किया जाता है. उसके बाद उस औरत से कह दिया जाता है ‘तलाक-तलाक-तलाक’.
ऐसा ही एक वाकया मुजफ्फरनगर में देखने को मिला है. जहाँ एक मुस्लिम औरत ने कुछ दिन बेटी को जन्म दिया था. इस खबर को सुनकर औरत का पति नाराज हो गया. उस औरत को मारा-पीटा भी गया. औरत का पति अभी विदेश में है और उसने फोन करके औरत को बुरी तरह जलील किया. फिर वो हुआ जिसका डर था. औरत के पति ने को फोन पर बात करने के दौरान ही कह दिया तलाक-तलाक-तलाक.
इस घटना के बाद औरत ने मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द कुछ यूँ बयां किया.
औरत ने कहा कि-
- बेटी पैदा होने के बाद मुझे बहुत मारा-पीटा गया.
- मुझे बहुत जलील किया गया.
- मेरे पति ने विदेश से फोन करके बहुत बुरा-भला कहा.
- उन्हें बेटा चाहिए था लेकिन बेटी होने पर वो नाराज थे.
- उन्होंने मुझे फोन पर ही तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया.
- मैं अपने बच्ची की परवरिश के लिए लडूंगी.
- उसको उसका हक मिले, इसके लिए सबकुछ करुँगी.
- ऐसी तलाक की व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए.