लोग जहाँ हिन्दू मुस्लिम समुदाय को लड़ते देखते है तो वहीं जौनपुर जनपद में एक ऐसा गाँव है जहाँ कोमी एकता की जीती-जागती मिसाल हर साल देखने को मिलती है.

हर साल लगवातें हैं अब्दुल दुर्गा पूजा की पंडाल:

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के समनपुर गोपालपुर गांव निवासी अब्दुल अहमद बीते 4 सालों से कौमी एकता की मिसाल बने हुए हैं।

बता दें कि अब्दुल अहमद ने हर साल की तरह इस सााल भी दुर्गा पूजा के पंडालों को सजाया हुआ है और प्रतिदिन दुर्गा आरती करते हैं.

वहीं अब्दुल की इस पहल से गांव तथा क्षेत्र में लोगों को भी काफी प्रेरणा मिल रही है. गांव केे लोगों का भी योगदान इनके साथ सदैव रहता है ।

अब्दुल बीते 4 सालों से नव दुर्गा पंडाल गांव में लगाते आ रहे हैं और उसकी देखभाल भी करते आ रहे है ।

अपनी बेटी की शादी के कार्ड में भी छपवाई थी हिंदू देवी देवता के चित्र:

इस बारे में अब्दुल ने कहा कि दो समुदाय बेवजह आपस में लड़ते हैं, वह इस चीज को खत्म कर सिर्फ भाईचारे की मिसाल बने. यह हिंदू-मुस्लिम करना बंद करें. हम भाई हैं।

अब्दुल पिछले दिनों भी अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी चर्चा में थे क्योंकि उन्होंने इनविटेशन कार्ड के जरिये भी एक अलग ही मिसाल पेश की थी.

अब्दुल ने शादी के कार्ड पर हिंदू देवी देवताओं की फोटो अंकित करवाई थी. गांव के लोगों ने उनके घर की शादी में काफी सहयोग किया था और गांव के लोग एक साथ मिल कर हर त्योहारों को बखूबी बड़ी उत्साह के साथ मनाते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें